Nokia Professional True Wireless Earphones P3600 को कंपनी के ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफॉलियो के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। Nokia ने इस ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) के लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, इसे कंपनी द्वारा चुपचाप कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। नोकिया प्रोफेशनल ट्रू वायरलेस ईयरफोन पी3600 सिंगल कलर ऑप्शन में आते हैं, जिसके साथ SBC और AptX अडैप्टिव ऑडियो कोडैक सपोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें आपको 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी, जिसे चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। यह TWS ईयरफोन IPX4 वाटर रसिस्टेंस के साथ आते हैं।
Nokia Professional True Wireless Earphones P3600 price
Nokia ने
P3600 TWS ईयरफोन की कीमत व उपलब्धता के संबंध में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन यह कंपनी की
वेबसाइट पर “coming soon” टैग के साथ लिस्ट हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में इससे जुड़ी अन्य जानकारी भी सार्वजनिक करेगी।
Nokia Professional True Wireless Earphones P3600 specifications, features
नोकिया प्रोफेशनल ट्रू वायरलेस ईयरफोन पी3600 में डुअल-ड्राइवर डिज़ाइन के साथ 8mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इन फ्रीक्वैंसी रिस्पॉन्स रेंज 20 हर्ट्ज़ से 20,000 हर्ट्ज़ है और यह ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट के साथ आते हैं। इसमें HSP, HFP, AVRCP और A2DP प्रोफाइल सपोर्ट भी मौजूद है। नोकिया प्रोफेशनल ट्रू वायरलेस इयरफोन्स P3600 के साथ SBC और AptX अडैप्टिव ऑडियो फॉर्मेट सपोर्ट शामिल है।
दोनों ही ईयरबड्स में 45-45 एमएएच की बैटरी दी गई है और चार्जिंग केस की बैटरी 400 एमएएच की है। नोकिया का कहना है कि पी3600 ईयरफोन में सिंगल चार्ज पर छह घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी के अनुसार इस ट्रू वायरलेस ईयरफोन को चार्ज होने में 2 घंटे तक का समय लगेगा। यह आईपीएक्स4 वाटर रसिस्टेंस के साथ आते हैं, जिसका भार 4.6 ग्राम है। वहीं, चार्जिंग केस के साथ इसका वजन 63 ग्राम हो जाता है।
नोकिया प्रोफेशनल ट्रू वायरलेस ईयरफोन पी3600 में बेहतर वॉयस कॉल के लिए क्लियर वॉयस कैप्चर टेक्नोलॉजी दी गई है और इसे सिरी और गूगल असिस्टेंस के लिए भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है। इसमें गेमिंग मोड दिया गया है, जो कि लैटेंसी को कम करता है।