HMD Global ने क्लासिक Nokia फोन की पुरानी यादों की मार्केटिंग करने का कोई मौका नहीं गवाया है, जैसे कि 8110 4G 'banana phone'। अब चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA की नई लिस्टिंग से प्रतीत होता है कि एचएमडी ग्लोबल के फीचर फोन परिवार में नए सदस्य की एंट्री होने वाली है। इस फीचर फोन को TA-1212 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस हैंडसेट में कीपैड है। किनारे पर लाल रंग की लाइनें हैं। यह फोन Nokia XpressMusic सीरीज़ की याद दिलाता है। हो सकता है कि नया फोन इसी नाम से मार्केट में आए।
TENAA की इस लिस्टिंग के बारे में जानकारी
Slashleaks द्वारा दी गई है। यह कैंडीबार फोन 2.4 इंच के टीएफटी डिस्प्ले 320x240 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ दिख रहा है। इसमें 0.36 गीगाहर्ट्ज़ सिंगल-कोर प्रोसेसर, 8 एमबी रैम और 16 एमबी स्टोरेज है। फोन की बैटरी 1,200 एमएएच की हो सकती है। इस लिस्टिंग में फोन के डाडमेंशन का भी ज़िक्र है- 123.75×52.43×13.1 एमएम। वज़न 88 ग्राम है।
फोन के किनारों में 2 लाल स्ट्राइप हैं, जो इस फोन के म्यूजिक सेंट्रिक हैंडसेट होने की तरफ इशारा कर रहा है। प्रोसेसर को देखें, तो यह दूसरे बेसिक फीचर फोन की तरह ही होगा जैसे कि Nokia 110 (2019)। इस फोन में सिंगल वीजीए कैमरा और एलईडी फ्लैश होगा। हमने फोन की दो बड़ी स्लिट्स भी नोटिस की है, जो फोन के टॉप और बॉटम में दी गई है। यह फोन का ईयरपीस और स्पीकर हो सकता है। अगर इस हैंडसेट के ज़रिए XpressMusic Nokia सीरीज़ की वापसी हुई तो दोनों ही छेद लाउडस्पीकर की तरह काम करेंगे। यह फोन 2जी डिवाइस ही होगा, जो केवल कुछ ही मार्केट्स में लॉन्च होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।