स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड Nokia जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Nokia C31 लेकर आ रहा है। हाल ही में Nokia C31 को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है, जहां इस इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होता है। लिस्टिंग से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन का नाम क्या हो सकता है। यहां पर दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड हो सकता है। नोकिया सी31 को ऑक्टा कोर Unisoc SoC के साथ देखा गया है। बेंचमार्किंग वेबसाइट के अनुसार, इसमें 4GB RAM मिल सकती है। Nokia ने अभी तक ऑफिशियली Nokia C31 के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बीते महीने कंपनी ने Nokia C21 Plus को भारत में लॉन्च किया था।
गीकबेंच पर हाल ही में आई
लिस्टिंग के मुताबिक, Nokia C31 को एक ऑक्टा कोर Unisoc SoC पर काम कर सकता है, जिसकी बेस फ्रीक्वेंसी 1.20GHz और पीक फ्रीक्वेंसी 1.60GHz है। फोन में 4GB RAM दी जा सकती है। ऐसा भी बताया गया है कि यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। नोकिया सी31 को सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 145 स्कोर और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 796 स्कोर मिला है।
ऐसी संभावना है कि आगामी स्मार्टफोन में पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किए गए Nokia C30 की तुलना में काफी अपग्रेड मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की डिस्प्ले के साथ HD+ रेजोल्यूशन और 70 प्रतिशत NTSC कलर सरगम मिलता है। कंपनी के मुताबिक, डिस्प्ले 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो Nokia C30 में Unisoc SC9863A SoC दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।