Nokia C200 स्मार्टफोन अमेरिका में ऑफिशियली बिक्री के लिए आ गया है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जिसे CES 2022 इवेंट में दिखाया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी मार्केट में यह नोकिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड 12 स्मार्टफोन है। इसके बावजूद फोन में वी-नॉच स्टाइल वाला डिस्प्ले और एक बड़ी बैटरी ऑफर की गई है, जिसके टिकाऊ होने का दावा कंपनी ने किया है। फोन में दो कैमरे हैं और इसे पानी और धूल के असर से बचने वाली रेटिंग भी मिली है।
target.com पर यह स्मार्टफोन 79.99 डॉलर (लगभग 6,116 रुपये) कीमत में लिस्ट है। फिलहाल इसका ग्रे शेड लिस्ट किया गया है, जो 3GB RAM + 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन के प्रोसेसर के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है, पर यह MediaTek Helio A22 प्रोसेसर हो सकता है। इसी प्रोसेसर के साथ
Nokia C200 को CES इवेंट में पेश किया गया था। फोन में 4,000mAh की बैटरी है। इसके बारे में कहा जाता है कि यह दो दिन तक बैकअप दे सकती है। पानी और धूल के असर से बचाने के लिए इस फोन को IP52 रेटिंग दी गई है।
कुछ और अहम स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो Nokia C200 में 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1560 पिक्सल है। यह V-notch पैनल के साथ आता है, जिसकी चिन में नोकिया की ब्रैंडिंग की गई है। फोन में 13MP का एक सिंगल कैमरा है, जो ऑटोफोकस सपोर्ट और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कंपनी की कुछ और डिवाइसेज की बात करें, तो HMD Global ने
Nokia 105 (2022) और
Nokia 105 Plus फीचर फोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन ड्यूरेबल एक्सटीरियर के साथ आते हैं। कंपनी ने कहा है कि ये फोन स्क्रैच रजिस्टेंट हैं और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से लैस हैं। Nokia 105 (2022) फोन में Nokia 105 (2019) के जैसी ही खूबियां हैं। वहीं, Nokia 105 Plus फोन एक्सपेंडेबल स्टोरेज, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर समेत कई फीचर्स के साथ आता है।
Nokia 105 (2022) चारकोल और ब्लू कलर में आता है। इसकी कीमत 1,299 रुपये है। दूसरी ओर, Nokia 105 Plus के दाम 1,399 रुपये हैं। यह चारकोल और रेड कलर में उपलब्ध है। इन्हें प्रमुख रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स साइट्स और नोकिया की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा। कंपनी इन फोन्स पर 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।