Nokia BH-805 True Wireless ईयरबड्स को चीन में लॉन्च कर दिया है, जो कि जुलाई महीने में यूरोप में पेश किए गए थे। यह कंपनी के पहले एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आने वाले ईयरबड्स हैं। अन्य खूबियों की बात करें, तो यह ईयरबड्स 45mAh बैटरी के साथ आते हैं जो कि 5 घंटे तक का प्लेबैक देती है। हालांकि, चार्जिंग केस की बैटरी क्षमता 400mAh की है, जिससे 20 घंटे तक की यूसेज प्राप्त होती है। इनमें 13 mm ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं जिनको लेकर दावा किया गया है कि वे स्टूडियो क्वालिटी साउंड प्रदान करते हैं। इन ईयरबड्स में कंपनी ने दो कलर ऑप्शन पेश किए हैं, वहीं इनकी सेल चीन में शुरू कर दी गई है।
Nokia BH-805 True Wireless Earbuds price
Nokia BH-805 True Wireless ईयरबड्स की कीमत चीन में CNY 499 (लगभग 5,710 रुपये) है। आपको बता दें, यूरोप में यह ईयरबड्स EUR 99.99 (लगभग 8,800 रुपये) की कीमत में पेश किए गए थे। जैसे कि हमने बताया यह ईयरबड्स आपको दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं चारकोल और पोलर सी। ईयरबड्स की सेल चीन में
JD.com के जरिए शुरू कर दी गई है।
Nokia BH-805 True Wireless Earbuds specifications
Nokia BH-805 True Wireless Earbuds को एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ पेश किया गया है। इन ईयरबड्स में 13mm ग्राफीन बड्स दिए गए हैं, जो एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स में एक डेडिकेटेड एंबियंट मोड (Ambient mode) भी है जो यूजर्स को टच जेस्चर के साथ पर्यावरण संबंधी आवाजें सुनने देता है। प्रत्येक ईयरबड 45mAh बैटरी के साथ आता है, जो कि 5 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है। वहीं, यह 400mAh बैटरी क्षमता वाले चार्जिंग केस के साथ आता है, जो कि ईयरबड्स की कुल बैटरी लाइफ को 20 घंटे तक बढ़ा देता है। हालांकि, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के एक्टिव होने पर बैटरी क्षमता थोड़ी घट जाती है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से Nokia BH-805 में ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। चार्जिंग के लिए ईयरबड्स में यूएसबी-टाइप सी पोर्ट दिया गया है। ईयरबड्स IPX5-रेटेड हैं और कम दबाव वाले पानी और पसीने के खिलाफ प्रतिरोधी हैं। यूजर्स को वॉयस कमांड का उपयोग करने के लिए Google Assistant का भी सपोर्ट दिया गया है।