Nokia 9.3 PureView को में 120Hz डिस्प्ले और 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आने की खबर है। Nokia 9 PureView के अपग्रेड कहे जा रहे इस फोन में पिछले मॉडल की तरह ही कई रियर सेंसर होंगे और इनमें से एक सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एचएमडी ग्लोबल शुरुआत में इस आगामी नोकिया फ्लैगशिप को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2020 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कोराण इस इवेंट को रद्द कर दिया गया।
टिप्सटर Nokia anew ने HMD Global के आगामी फ्लैगशिप के बारे में जानकारी
साझा की है। कथित तौर पर नोकिया 9.3 प्योरव्यू कहे जाने वाले इस फोन में सैमसंग का 108-मेगापिक्सल सेंसर या सोनी का 64-मेगापिक्सल सेंसर शामिल होने का दावा किया गया है। इनमें से एक सेंसर को फ्लैगशिप फोन में दिया जा सकता है और इसका उपयोग वीडियो शूटिंग के लिए किया जाएगा। टिपस्टर ने जानकारी साझा की है कि एचएमडी ग्लोबल के सीपीओ जूहो सरविकास फोन में कई सेंसर के एक साथ काम करने की प्रणाली को छोड़ना चाहते हैं और चाहते हैं कि इसमें केवल 108-मेगापिक्सल सेंसर काम करे।
Nokia anew ने यह भी
इशारा दिया है कि नोकिया फ्लैगशिप ओआईएस के साथ आ सकता है, लेकिन केवल एक कैमरा सेंसर इसको सपोर्ट करेगा। इसके अलावा टिपस्टर
कहता है कि कथित Nokia 9.3 PureView स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह बताया गया है कि HMD Global ने नोकिया 9.3 प्योरव्यू के दस से अधिक प्रोटोटाइप बनाए हैं और कंपनी 20-मेगापिक्सल, 24-मेगापिक्सल और 48-मेगापिक्सल सेंसर को भी टेस्ट कर रही है।
आपूर्ति चेन में रुकावट के कारण नोकिया 9.3 प्योरव्यू 2020 के मध्य में या साल के अंत में लॉन्च होने की खबर है। Nokia 9.3 PureView के क्वालकॉम Snapdragon 865 चिपसेट से लैस होने की भी जानकारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: