नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global भारत में 6 दिसंबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी अपने Nokia 8.1 हैंडसेट से पर्दा उठा सकती है जिसे Nokia X7 का ग्लोबल वेरिएंट माना जा रहा है। संभव है कि इस फोन को Nokia 7.1 Plus के नाम से जाना जाए। Nokia Mobile India के ट्विटर हैंडल से कई दिनों से #ExpectMore हैशटैग से नए हैंडसेट के लॉन्च का टीज़र जारी किया जा रहा है। टीज़र से यह तो साफ हो गया है कि एक स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच होगा। हो सकता है कि भारत में Nokia 7.1 को लॉन्च किया जाए। दूसरी तरफ, HMD Global 5 दिसंबर को दुबई में होने वाले इवेंट में Nokia 8.1 के साथ Nokia 2.1 Plus और बहु-प्रतीक्षित Nokia 9 को लॉन्च कर सकती है। संभावना है कि कंपनी अगले ही दिन भारत में ये तीनों ही स्मार्टफोन लॉन्च करे और साथ में कथित Nokia 7.1 हैंडसेट से भी पर्दा उठाया जाए।
मंगलवार को HMD Global ने 6 दिसंबर के इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजे। नोकिया मोबाइल के ट्विटर हैंडल से तो नोकिया 8.1 के
लॉन्च की ओर इशारा मिल रहा है जिसे नोकिया 7.1 प्लस के नाम से बुलाया जा सकता है। इस महीने एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से
दावा किया गया था कि
Nokia 8.1 का 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में आएगा। चीनी मार्केट में
Nokia X7 की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को बेचा जाएगा। इस फोन का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) में उपलब्ध है। नोकिया एक्स7 का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत है 2,499 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपये)।
HMD Global द्वारा
दुबई इवेंट में Nokia 8.1, Nokia 2.1 Plus और बहु-प्रतीक्षित Nokia 9 को लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि 6 दिसंबर को इन तीनों फोन को भारत में लॉन्च किया जाए। बीते महीने Nokia 7.1 को यूरोप में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 299 यूरो (करीब 24,400 रुपये) से लेकर 349 यूरो (करीब 29,500 रुपये) के बीच है। कीमत मार्केट पर निर्भर करेगी। लॉन्च के दौरान कंपनी ने कहा था कि इस फोन की भारतीय कीमत और उपलब्धता की जानकारी बाद में दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त Nokia 2.1 Plus को भी पेश किया जाएगा। यह भी नॉच के साथ आ सकता है। कयास तो नोकिया 9 के लॉन्च को लेकर भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन एक रिपोर्ट में पांच रियर कैमरे वाले
नोकिया 9 को अभी लॉन्च नहीं किए जाने का दावा किया गया था।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 9 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन वाला 6.01 इंच का डिस्प्ले होगा। खबर है कि यह स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन की बैटरी 4150 एमएएच की हो सकती है।
फिलहाल, ये सारी जानकारियां दावों और कयासों पर आधारित हैं। ऐसे में हम आपको 5 दिसंबर और 6 दिसंबर तक का इंतज़ार करने का सुझाव देंगे।