Nokia 7.1 Plus को HMD Global द्वारा 4 अक्टूबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी का यह इवेंट लंदन में आयोजित होगा। इसके बाद कंपनी भारत में
11 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है जहां नोकिया 7.1 प्लस को ही पेश किए जाने को लेकर चर्चा गर्म है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि HMD Global के पिटारे में सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं है। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बीते साल के
Nokia 7 के अपग्रेड Nokia 7.1 को जल्द ही लॉन्च किए जाने के बारे में दावा किया गया है। स्मार्टफोन के कथित प्रेस रेंडर सार्वजनिक हुए हैं। इन तस्वीरों में यह फोन कॉम्पेक्ट Nokia 7.1 Plus जैसा लगता है, वो भी डिस्प्ले नॉच और बॉटम चिन के साथ।
विनफ्यूचर के नामी टिप्सटर रोलेंड क्वांट ने TA-1100 मॉडल नंबर वाले Nokia 7.1 की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। तस्वीरों में फ्रंट पैनल पर Nokia 7.1 Plus जैसा डिस्प्ले नॉच और नोकिया ब्रांडिंग के साथ बॉटम चिन नज़र आ रहा है। ग्राफिक्स से बनी तस्वीरों में पिछले हिस्से पर वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप, वृताकार फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड वन की ब्रांडिंग है।
Nokia 7.1 कीमत
Nokia 7.1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 29,500 रुपये) होने के दावे हैं। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 399 यूरो (करीब 33,700 रुपये) होगी। फोन को ब्लू और स्टील ग्रे रंग में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Nokia 7.1 स्पेसिफिकेशन
नोकिया 7.1 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा और इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल होगा, 18.7:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Nokia 7.1 में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। यह कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स और 4k वीडियो सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की मोटाई 8 मिलीमीटर होगी और वज़न 159 ग्राम।