Nokia 7.1 लॉन्च हुआ भारत में, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर

Nokia 7.1 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। शुक्रवार को नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने जानकारी दी कि कंपनी के लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Nokia 7.1 को 7 दिसंबर से बेचा जाएगा।

Nokia 7.1 लॉन्च हुआ भारत में, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर
ख़ास बातें
  • डुअल-नैनो सिम वाला Nokia 7.1 एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है
  • 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है नोकिया 7.1
  • नोकिया 7.1 की बिक्री 19,999 रुपये में होगी
विज्ञापन
Nokia 7.1 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। शुक्रवार को नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने जानकारी दी कि कंपनी के लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Nokia 7.1 को 7 दिसंबर से बेचा जाएगा। अहम खासियतों की बात करें तो स्मार्टफोन में प्योरिडिस्प्ले पैनल, डुअल रियर कैमरा सेटअप, कार्ल ज़ाइन ऑप्टिक्स और 3060 एमएएच की बैटरी है। HMD Global ने शुक्रवार को हैंडसेट की कीमत और लॉन्च ऑफर के बारे में भी जानकारी दी।

याद रहे कि नोकिया 7.1 को बीते महीने लंदन में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस दौरान कहा था कि फोन को जल्द ही भारत में लाया जाएगा जिसका ऐलान शुक्रवार को किया गया।
 

Nokia 7.1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

नोकिया 7.1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। बिक्री 7 दिसंबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन देशभर के नामी रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। ग्लोबल मार्केट में इस फोन में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी लॉन्च किया गया था जिसे फिलहाल भारत में नहीं लाया गया है।

Nokia 7.1 के लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी ने Airtel के साथ साझेदारी की है। प्रीपेड ग्राहकों को 1 टीबी 4जी डेटा मिलेगा। एयरटेल पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को अतिरिक्त 120 जीबी डेटा दिया जाएगा और साथ में तीन महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन व 1 साल का अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके लिए एयरटेल का कम से कम 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान एक्टिव होना चाहिए। जो भी ग्राहक Nokia 7.1 खरीदने के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
 

नोकिया 7.1 स्पेसिफिकेशन

डुअल-नैनो सिम वाला Nokia 7.1 एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। इस एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को अगले महीने तक एंड्रॉयड पाई का अपडेट मिलने का दावा है। 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो वाले नोकिया 7.1 में 5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80 प्रतिशत है। स्टोरेज की बात करें तो Nokia 7.1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। Nokia 7.1 में 4 जीबी रैम मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

फोटोग्राफी के लिए पिछले हिस्से पर दो कैमरे होंगे। एफ/1.8 अपर्चर वाले 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर जुगलंबदी में काम करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा, इसका अर्पचर एफ/2.0 है। नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन डुअल फ्लैश और कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। यूज़र एक वक्त पर दो नैनो सिम कार्ड या फिर एक नैनो सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल में ला सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, टाइप सी (यूएसबी 2.0), ओटीजी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और नोकिया ओज़ो ऑडियो सपोर्ट है। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर (जी-सेंसर), ई-कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। 3060 एमएएच की बैटरी हैंडसेट में जान फूंकने का काम करेगी। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Nokia के इस हैंडसेट का डाइमेंशन 155x75.5x7.85 मिलीमीटर है और वजन 160 ग्राम।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Great display
  • Sleek and compact
  • Android One and no software bloat
  • Quick and accurate fingerprint sensor
  • कमियां
  • Face recognition is iffy
  • Competition offers better specifications
डिस्प्ले5.84 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 636
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3060 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1
रिज़ॉल्यूशन1080x2280 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: , Nokia, Nokia India, HMD Global
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसीज के जरिए जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को हो रही फंडिंग! सिक्योरिटी एजेंसियों की चेतावनी
  2. Amazon की सेल में Apple, OnePlus, Samsung और कई ब्रांड्स के टैबलेट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro Air, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च
  5. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  6. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  7. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  8. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  9. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  10. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »