बहु-प्रतीक्षित नोकिया 6 की प्री-ऑर्डर बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक चाहें तो Nokia 6 के लिए अमेज़न की वेबसाइट पर जाकर
प्री-ऑर्डर बुकिंग करा सकते हैं। वैसे, कंपनी ने साफ कर दिया है कि नोकिया 6 की बिक्री 23 अगस्त को होगी। और इस सेल में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन होना ज़रूरी है। कंपनी की रणनीति साफ है। पहले हैंडसेट के पक्ष में माहौल बनाया जाए, फिर सेल के आंकड़े के ज़रिए शानदार आगाज का दावा किया जाए। क्या नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ऐसा करने में सफल होगी, यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा।
संभव है कि आपके मन में नोकिया 6 को लेकर उथल-पुथल चल रहा हो। क्या नोकिया के इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए 14,999 रुपये खर्चना सही होगा? इसका सीधा जवाब हैंडसेट को रिव्यू किए बिना हां या ना में नहीं दे सकते। फिलहाल, गैजेट्स 360 इस हैंडसेट कमियों या खूबियों के बारे में बता सकता है।
नोकिया 6 में क्या-कुछ है खास
नोकिया 6 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। नोकिया 6 एक डुअल सिम फोन है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
नोकिया 6 की खूबियां
Nokia 6 की यूनीबॉडी को 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है। लॉन्च इवेंट में इस हैंडसेट के साथ बिताए सीमित समय में हमने पाया था कि कंपनी ने इसे एक अलग पहचान देने की कोशिश की है। इसकी बनावट अच्छी है और यह हाथों में मजबूत होने का एहसास देता है।
सॉफ्टवेयर इस हैंडसेट के पक्ष में जाता है। अभी फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट के साथ आएगा। और कंपनी ने गैजेट्स 360 से बात करते हुए आने वाले समय में लगातार नूगा अपडेट देने का भी वादा किया है। कागजी तौर पर नोकिया 6 का 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दमदार लगता है। हम ऐसा ही 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के बारे में भी कह सकते हैं। 3 जीबी रैम आज की ज़रूरतों के लिए काफी साबित होगा।
Nokia 6 की कमियां
नोकिया 6 की कीमत थोड़ी ज्यादा लगती है, खासकर इस कीमत में प्रतिद्वंद्वियों के प्रोडक्ट को देखा जाए तो। अब प्रोसेसर को ही ले लीजिए। इस हैंडसेट में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि शाओमी ने इस प्रोसेसर को बेहद ही सस्ते शाओमी रेडमी 3एस और शाओमी रेडमी 3एस प्राइम का हिस्सा बनाया था।
इसके अलावा चीन में इस हैंडसेट को
4 जीबी रैम के साथ उतारा गया था, लेकिन भारत में किसी वजह से 3 जीबी रैम ही दिया गया है। फोन में कोई भी ऐसा अनोखा फ़ीचर नहीं है जिसके कारण इसे नज़रअंदाज कर पाना आसान ना हो।
नोकिया 6 के लिए शाओमी और अन्य चीनी कंपनियों वाले फ्लैश सेल मॉडल को अपनाया गया है। संभव है कि शुरुआत में हम और आप से ज्यादातर लोगों को इस स्मार्टफोन खरीदने में दिक्कत का सामना करना पड़े।
वैसे, नोकिया 6 में कितना दम है? यह तो हम हैंडसेट रिव्यू करने के बाद ही बता पाएंगे।