Nokia 6.3 स्मार्टफोन को लेकर खबर है कि यह पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 6.2 का ही अपग्रेड वर्ज़न होगा। अब इस स्मार्टफोन को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नोकिया 6.3 स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के कथित क्वाड रियर कैमरा सेटअप की जानकारी भी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि फोन का प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। बता दें कि नोकिया ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली कंपनी HMD Global ने नोकिया 6.3 के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
सूत्रों के हवाले से
NokiaPowerUser की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगामी
Nokia 6.3 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जाएगा। नोकिया 6.3 का कथित प्रोटोटाइप दिखा है, जिसमें संकेत मिलता है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 सीरीज़ (स्नैपड्रैगन 670/675) प्रोसेसर की जगह स्नैपड्रैगन 7 सीरीज़ चिपसेट
मौजूद होगा। पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 सीरीज़ मौजूद होगा। प्रोसेसर के अलावा इस रिपोर्ट में नोकिया 6.3 स्मार्टफोन के कथित क्वाड रियर कैमरा डिटेल्स की भी जानकारी मिली। जिसमें फोन का प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस भी मौजूद होगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नोकिया 6.3 स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जो कि पावर बटन का भी काम करेगा। यह भी कहा गया है कि इस फोन में स्क्रीन का साइज़ थोड़ा छोटा दिया जाएगा, ताकि एक हाथ से इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
पुरानी रिपोर्ट में इस फोन के अन्य फीचर्स और यहां तक की कीमत तक की जानकारी साझा की गई थी। बताया गया था कि Nokia 6.3 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया जाएगा। इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 249 (लगभग 20,400 रुपये) होगी। याद दिला दें, Nokia 6.2 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ आया था। इस फोन के रियर पैनल पर तीन कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। इसकी कीमत 15,999 रुपये थी।