नोकिया 6 (2018) स्मार्टफोन को एचएमडी ग्लोबल के द्वारा मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 से ठीक पहले नोकिया मोबाइल के लॉन्च इवेंट में पेश किया गया। इस स्मार्टफोन को साल की शुरुआत में पहले चीन में पेश किया गया था। देखा जाए तो यह उसी डिवाइस का ग्लोबल लॉन्च था। हालांकि, ग्लोबल वेरिएंट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है और यही Nokia 6 (2018) की सबसे अहम खासियत भी है। स्मार्टफोन कंपनी के खास बोथी फीचर के साथ आता है। वहीं, फिंगरप्रिंट सेंसर को अब रियर पैनल पर जगह मिली है। पहले फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के ठीक नीचे मौज़ूद था। नोकिया 6 (2018) को एनोडाइज़्ड 6000 सीरीज़ एल्यूमिनियम के एक ब्लॉक से बनाया गया है।
Nokia 6 (2018) की कीमत 279 यूरो (करीब 22,200 रुपये) तय की गई है। इसमें टैक्स और सब्सिडी शामिल नहीं हैं। एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि यह दुनिया भर में हैंडसेट की औसत रिटेल कीमत होगी। भारत में इस हैंडसेट की कीमत क्या होगी? इसके बारे में अभी तक नहीं बताया गया है। स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट लॉन्च हुए हैं- ब्लैक/ कॉपर, व्हाइट/ आइरन और ब्लू/गोल्ड। बिक्री अप्रैल महीने में शुरू होगी। फोन के दो वेरिएंट होंगे- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।
नोकिया 6 (2018) के एक सिम और दो सिम वाले वेरिएंट होंगे। यह क्षेत्र पर निर्भर करेगा। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, यानी स्टॉक एंड्रॉयड के साथ अपडेट की भी गारंटी है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
कैमरे की बात करें तो नोकिया 6 (2018) में अपर्चर एफ/2.0, डुअल एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 और 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। नोकिया 6 कंपनी की डुअल-साइट टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है यानी यूज़र एक साथ रियर व फ्रंट कैमरे से तस्वीरें ले पाएंगे। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को बोथी नाम दिया है।
फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, सेंसर लाइट एनवायरोमेंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर और हाल सेंसर हैं। फोन का डाइमेंशन 148.8x75.8x8.6 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है।
इसके साथ इवेंट में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 1, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 8 सिरोको और नोकिया 8110 4जी को पेश किया।