Nokia 6.2 को पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के दौरान पेश किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब खबर मिली है कि एचएमडी ग्लोबल के इस फोन को आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा। दावा किया गया है कि नोकिया 6.2 बसंत में आएगा। यूरोप में बसंत का मौसम मार्च के आखिर से शुरू होकर जून तक रहता है। इसके आधार पर अनुमान है कि Nokia 6.2 को आने वाली तिमाही में लॉन्च कर दिया जाएगा। वैसे, आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध है। इससे पहले Nokia 6.2 की कीमत को लेकर दावा किया गया है। कहा गया है कि इस फोन का दाम Nokia 6.1 के बराबर होगा। याद रहे कि HMD Global ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में Nokia 3.2 और Nokia 4.2 बजट फोन पेश किए थे। इसके दौरान कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 PureView से पर्दा उठाया था।
'Nokia anew' नाम के एक
ट्विटर यूज़र ने दावा किया है कि नोकिया 6.2 आने वाले महीनों में रिलीज होगा। और इस फोन की कीमत
Nokia 6.1 के दाम के आसपास होगी।
याद रहे कि नोकिया 6.1 ऊर्फ Nokia 6 (2018) को भारत में बीते साल
16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। HMD Global आज की तारीख में अपने इस फोन के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 13,999 रुपये में बेच रही है।
नोकिया 6.2 के सारे स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। पहले खबर थी कि यह फोन पंच होल डिज़ाइन, डुअल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 4 जीबी/ 6 जीबी रैम के साथ आएगा।
बता दें कि Nokia 6.1 में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। साथ ही इसमें गुरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी मौज़ूद है। फोन में काम करता है 8 कोर वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद रहते हैं 3 व 4 जीबी के एलपीडीडीआर4 रैम।
Nokia 6 (2018) के रियर पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह ज़ाइस ऑप्टिक, डुअल टोन एलईडी फ्लैश व एफ/2.0 अपर्चर के साथ आया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर है। इसमें अपर्चर एफ/2.0 है। फोन 32 जीबी व 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज विकल्प में आए हैं। फोन को पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी, जिसके 16 घंटे टॉकटाइम देने का दावा किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें