नोकिया ब्रांड का स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने इस साल जुलाई में Nokia 6.1 Plus को लॉन्च किया था। भारत में नोकिया 6.1 प्लस को अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। गौर करने वाली बात यह है कि Nokia ब्रांड का यह स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉच के साथ आता है, हालांकि, पहले Nokia 6.1 Plus की सेटिंग्स में नॉच को छिपाने वाला विकल्प मौजूद था। याद करा दें कि, अगस्त सिक्योरिटी पैच के बाद से यह विकल्प गायब हो गया था। यह फीचर उन सभी के लिए बेहद ही फायदेमंद है जिन्हें नॉच डिजाइन पसंद नहीं है। अब यह फीचर Nokia 6.1 Plus में Android 9.0 Pie अपडेट के साथ वापस लौट रहा है। आज हम आपको अपने लेख द्वारा बताएंगे कि कैसे आप इन फीचर को एक्टिवेट कर सकेंगे।
कुछ दिनों पहले HMD Global ने
Nokia 6.1 Plus के लिए एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट जारी किया था। अपडेट के साथ अडाप्टिव बैटरी, Google लेंस इटीग्रेशन और नॉच को छिपाने वाला फीचर वापस आ गया है। नोकिया 6.1 प्लस में यह फीचर केवल डेवलपर ऑप्शन में दिखाई देगा। नॉच फीचर को छिपाने के लिए Settings > About Phone > System> Build Number। इसके बाद डेवलपर विकल्प को एक्टिवेट करने के लिए एक या दो नहीं बल्कि सात बार बिल्ड नंबर पर क्लिक करना है।
डेवलपर ऑप्शन में 'फुल बेजल' विकल्प नजर आएगा, इस विकल्प को ऑन करते ही यह एक्टिवट हो जाएगा। इस फीचर को सबसे पहले MySmartPrice ने स्पॉट किया है। भारत में Nokia 6.1 Plus की कीमत 15,999 रुपये है। यह हैंडसेट ग्लोस ब्लैक, ग्लोस व्हाइट और ग्लोस मिडनाइट ब्लू रंग में ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Nokia के ऑनलाइट स्टोर पर बेचा जाता है।
Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशन
Nokia X6 को सबसे पहले चीन में मई महीने में लॉन्च किया गया था और Nokia 6.1 Plus इसी हैंडसेट का एंड्रॉयड वन वेरिएंट है। इसका मतलब है कि डुअल-सिम (नैनो) Nokia 6.1 Plus एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौज़ूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
Nokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
नोकिया 6.1 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।