नोकिया (Nokia) ने मंगलवार को इंडिया में एक यूनीक फीचर फोन को लॉन्च किया। Nokia 5710 XpressAudio नाम की यह डिवाइस इनबिल्ट वायरलैस स्टीरियो ईयरफोन्स के साथ आती है। यानी फोन के साथ कंपनी TWS भी ऑफर कर रही है, जो फोन के बैक साइड में लगे हैं। बताया जाता है कि इन्हें फोन में रखा और चार्ज किया जा सकता है। Nokia के इस फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है और यह Unisoc T107 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में स्क्रीन के दोनों ओर म्यूजिक कंट्रोल के लिए बटन दिए गए हैं। डिस्प्ले के नीचे एक T9 कीबोर्ड है। फोन के बैकसाइड में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। इसमें 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी है। Nokia 5710 XpressAudio कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। बताया गया है कि 19 सितंबर को इसे अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
Nokia 5710 XpressAudio के इंडिया में प्राइस
Nokia 5710 XpressAudio की भारत में कीमत 6,499 रुपये में तय की गई है। हालांकि इस हैंडसेट को वर्तमान में कंपनी की वेबसाइट पर 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में लाया गया है। जैसा कि हमने बताया Nokia 5710 XpressAudio को कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है और 19 सितंबर को रिटेल स्टोर्स में बिक्री के लिए लाया जाएगा।
Nokia 5710 XpressAudio के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आनेवाले ‘नोकिया 5710 एक्सप्रेसऑडियो' में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Nokia के S30+ OS पर चलता है। फोन में इनबिल्ट वायरलेस ईयरबड्स दिए गए हैं। यह 128MB इनबिल्ट स्टोरेज और 48MB तक रैम से लैस है। स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia 5710 XpressAudio में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह फोन ब्लूटूथ v5 कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट को सपोर्ट करता है। फोन में 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 4जी कनेक्टिविटी वाले डुअल सिम के साथ यह 20 दिनों तक स्टैंडबाय बैटरी लाइफ देता है। साथ ही 4जी कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करते हुए दो डुअल सिम के साथ 6 घंटे तक का टॉकटाइम ऑफर करता है। फोन का वजन 129.1g है।