हम और आप एचएमडी ग्लोबल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। Nokia 8 को 16 अगस्त को लॉन्च किया जाना है। लेकिन इस बीच नोकिया 3310 (2017) से जुड़ी बड़ी खबर आई है। आपको तो याद ही होगा कि जब इस साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में नोकिया 3310 के नए अवतार में वापसी हुई तो सबसे ज़्यादा निराशा इसमें सिर्फ 2जी सपोर्ट लेकर हुई थी। अब अमेरिकी एफसीसी सर्टिफिकेशन से पता चला है कि Nokia 3310 (2017) के 3जी वेरिएंट पर काम चल रहा है।
दरअसल,
Nokia 3310 (2017) को लॉन्च करके फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया से जुड़ी पुरानी यादों को भुनाने की कोशिश की। लेकिन आज की तारीख में 2जी कनेक्टिविटी वाला फोन ग्राहकों की ज़रूरत के हिसाब से नहीं है। संभवतः इस वजह से कंपनी ने नोकिया 3310 के 3जी वेरिएंट बनाने का फैसला किया है। अमेरिकी एफसीसी सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर TA-1036 मॉडल से एक नोकिया फोन को लिस्ट किया गया है। इसके बारे में जानकारी
नोकिया पावरयूज़र ने दी है। एफसीसी सर्टिफिकेशन में हैंडसेट के डाइमेंशन से नोकिया 3310 के 3जी वेरिएंट के बारे में पता चलता है।
फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में सबसे पहले नोकिया 3310 के नए अवतार या 2017 वर्ज़न को लॉन्च किया। कंपनी ने इसे 'मॉडर्न ट्विस्ट' का नाम दिया है। नोकिया 3310, नोकिया ब्रांड का अब तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाला फ़ीचर फोन रहा है।
नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और नोकिया 30+ ओएस पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है।
डुअल सिम वाले इस फोन में एलईडी टॉर्चलाइट भी है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में माइक्रो यूएसबी, 3.5 एवी कनेक्टर और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 115.6 x 51.0 x 12.8 मिलीमीटर है और वज़न 79.6 ग्राम।