एचएमडी ग्लोबल ने इस साल
नोकिया ब्रांड के कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए। इनमें से Nokia 3 सबसे सस्ता है। हाल ही में पता चला था कि फिनलैंड की यह कंपनी एक और किफायती स्मार्टफोन Nokia 2 पर काम कर रही है। इसके बारे में जानकारी पहले भी मिल चुकी है। अब इसे गीकबेंच साइट पर लिस्ट किया गया है।
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, 'अननोन हार्ट' कोडनेम वाले Nokia 2 में 1.27 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर इस्तेमाल होगा। प्रोसेसर को लेकर ऐसी ही जानकारी पहले भी आ चुकी है। इसके साथ 1 जीबी रैम दिया जाएगा। स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ है। यह तो तय है कि सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन हमेशा अपडेट रहेगा। गीकबेंच के नतीजे बताते हैं कि फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 422 और मल्टी कोर टेस्ट में 1146 स्कोर मिले।
इससे पहले एक तस्वीर में
नोकिया 2 की तुलना नोकिया 3 से की गई थी। तस्वीर में आगे की तरफ़ कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिख रहा है और ना ही बजट स्मार्टफोन नोकिया 3 में फिंगरप्रिंट सेंसर है। ख़ास बात है कि, नोकिया अपने आने वाले एंट्री लेवल एंड्रॉयड हैंडसेट में ऑनस्क्रीन नेविगेशन बटन दे सकती है। इससे पहले आए नोकिया के तीनों हैंडसेट में कैपेसिटिव नेविगेशन बटन दिए गए हैं। नोकिया 2 की ओवरऑल शेप की बात करें तो फोन ज़्यादा घुमावदार है, और इसकी तुलना पुराने लूमिया 620 से भी की गई है।
दूसरी तरफ, फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल अपने पहले
फ्लैगशिप एंड्रॉयड नोकिया स्मार्टफोन को 16 अगस्त को लॉन्च करेगी। खबर है कि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली इस कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। अगर पुरानी रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो कंपनी द्वारा Nokia 8 को लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल है।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 8 में एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इसमें 5.3 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। Nokia 8 में पहले 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की खबर थी। लेकिन बाद में पता चला कि इसका 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो नोकिया के इस फ्लैगशिप हैंडसेट में कार्ल ज़ाइस ब्रांड के 13 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर होंगे। वहीं, फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। नोकिया 8 का डाइमेंशन 151.55x73.7 मिलीमीटर रहने की उम्मीद है।