इसी हफ्ते ख़बर आई थी कि एचएमडी ग्लोबल का बहु-प्रतीक्षित बजट स्मार्टफोन नोकिया 2 में एक 4000 एमएएच की बैटरी होगी। नोकिया के अब तक आए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह सबसे ज़्यादा है। अब, नोकिया 2 की ताजा लीक तस्वीरों से स्मार्टफोन को हर तरफ़ से देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने लीक किया है। नोकिया 2 की तस्वीरों से खुलासा होता है कि इस फोन के कम से कम दो कलर वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट लॉन्च किए जाएंगे।
इवान ब्लास (@evleaks) ने ट्विटर पर नोकिया 2 की दो तस्वीरों को
साझा किया। नोकिया 2 की लीक तस्वीर में स्क्रीन पर फिज़िकल बटन की जगह नेविगेशन बटन देखे जा सकते हैं। वहीं फ्रंट व रियर पर एक कैमरा है जबकि रियर कैमरा एक एलईडी फ्लैश के साथ जाने-पहचाने गोल सर्किल में है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है, हालांकि कहा जा रहा है कि यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। रियर पर दांयीं तरफ़ एक ग्रिल स्पीकर देखा जा सकता है जिसके ऊपर की तरफ़ रियर के बीच में नोकिया ब्रांडिंग दी गई है। नोकिया 2 को स्टॉक एंड्रॉयड पर चलते देखा जा सकता है और हाल ही में दिखे यूएस एफसीसी दस्तावेजों के मुताबिक एंड्रॉयड ओरियो वर्ज़न फोन में दिया जा सकता है।
जहां ऊपर बताए गए सभी फ़ीचर प्लेन व्यू में साफ दिख रहे हैं। लेकिन नोकिया 2 की लॉन्च तारीख़ के बारे में जानकारी का भी पता चला है। नोकिया 2 के डिस्प्ले से पता चलता है कि स्मार्टफोन को 5 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी यह आधिकारिक लॉन्च तारीख़ नहीं है इसलिए इस पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता है।
पिछली लीक और रिपोर्ट के आधार पर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, नोकिया 2 में एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में (720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इसके अलावा, नोकिया 2 में 4000 एमएएच बैटरी होने की जानकारी भी एक पिछली रिपोर्ट में सामने आई थी। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत नोकिया 3 से कम होने की उम्मीद है।