Nokia 110 4G फोन को HMD Global के लेटेस्ट फीचर फोन के तौर पर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन ग्लोबली जून महीने में लॉन्च किया गया था और यह नए स्लिक और स्टाइलिश डिज़ाइन बिल्ड के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में बेहतर पकड़ बनाने के लिए इसमें ऑन-न्यू राउंड फिनिश दिया गया है। इस फोन में 4जी कनेक्टिविटी, एचडी वॉयस कॉलिंग, वायर्ड और वायरलेस एफएम रेडियो और 13 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसके अलावा, नोकिया 110 4जी फीचर फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, 3 इन 1 स्पीकर, वीडियो और एमपी3 प्लेयर और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
Nokia 110 4G price in India, sale
Nokia 110 4G फोन की कीमत भारत में 2,799 रुपये है। वहीं, यह फोन एक्वा, ब्लैक और यैलो कलर ऑप्शन के साथ आता है। फोन की सेल 24 जुलाई से शुरू की जाएगी। यह खरीद के लिए
Nokia.com और Amazon.in पर उपलब्ध होगा।
Nokia 110 4G specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नोकिया 110 4जी में 4जी सपोर्ट मौजूद है और इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन में 1.8 इंच QQVGA (120x160 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दिया गया है और यह Unisoc T107 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ 128 एमबी रैम और 48 एमबी स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 0.8 मेगापिक्सल का QVGA रियर कैमरा मौजूद है। यह फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
नोकिया 110 4जी फोन में 1,020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 4जी नेटवर्क पर 5 घंटे तक का टॉक-टाइम प्रदान करती है। इसके अलावा, इसमें आपको 16 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 13 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। नोकिया 110 4जी में FM रेडियो वायर्ड और वायरलेस मोड के साथ आता है। नोकिया के फोन में वीडियो प्लेयर, एमपी3 प्लेयर और 3 इन 1 स्पीकर मौजूद है। इसमें आइकॉनिक स्नैक जैसे क्लासिक गेम और ऑक्सफोर्ड के साथ अंग्रेजी जैसे ऐप शामिल हैं।
Nokia 110 4G में नेविगेशन को आसान बनाने के लिए ज़ूम मैन्यू के साथ एक रिफ्रेश UI दिया गया है। इसमें एक नया readout फीचर भी मौजूद है, जो कि टेक्स्ट को स्पीच में बदलने की इज़ाजत देता है। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 121x50x14.5mm और भार 84.5 ग्राम है।