लोकप्रिय चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता कंपनी Nio ने शंघाई में एक इवेंट के दौरान अपना पहला स्मार्टफोन Nio Phone लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन से संबंधित कई लीक्स अब तक सामने आईं थी। Nio Phone कई कारों को कंट्रोल कर सकता है और स्मार्टफोन बंद होने पर भी इसे अनलॉक कर सकता है। यहां हम आपको Nio Phone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Nio Phone की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Nio Phone परफॉर्मेंस एडिशन 12GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत
Yuan 6,499 (लगभग 75,017 रुपये) है। वहीं अल्टीमेट एडिशन 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत Yuan 6,899 (लगभग 78,517 रुपये) और ईपी एडिशन 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत Yuan 7,499 (लगभग 85,346 रुपये) है।
Nio Phone के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Nio Phone में 6.81 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2K और रिफ्रेश रेट 1-120Hz है। यह डिस्प्ल 515 पिक्सल डेंसिटी और HDR 10+ का सपोर्ट करती है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। स्टोरेज के लिए यह 16GB RAM और 1TB से लैस है। इस फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, वहीं 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Sky UI स्किन पर काम करता है।
Nio Phone में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। Nio Phone कारों को कंट्रोल करने के लिए बनाया गया है। इसमें एक अलग बटन भी है जो कार के लिए चाबी के तौर पर काम कर सकता है। स्मार्टफोन में एक स्टैंडअलोन ऐप है जो स्मार्टफोन को कार के साथ ज्यादा आसानी से कनेक्ट करने में मदद करता है। कार को कंट्रोल करने के अलावा स्मार्टफोन से अन्य फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।