गूगल नेक्सस 5एक्स और नेक्सस 6पी स्मार्टफोन की कीमत लीक

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 13 अक्टूबर 2015 18:52 IST
गूगल के लेटेस्ट नेक्सस स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने में कुछ ही घंटे का वक्त बाकी है, लेकिन इन डिवाइस को लेकर कयासों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ज्ञात हो कि इस साल दो नेक्सस स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की संभावना है। मंगलवार को होने वाले लॉन्च इवेंट में एलजी के नेक्सस 5एक्स और हुवावे द्वारा बनाए गए नेक्सस 6पी डिवाइस के साथ नेक्स्ट जेनरेशन क्रोमकास्ट डॉन्गल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

लॉन्च से पहले इंटरनेट पर कई रिपोर्ट आई हैं जिनमें इन डिवाइस की कीमत, प्री-ऑर्डर बुकिंग की तारीख और उपलब्धता के संबंध में नए खुलासे और दावे किए गए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी नेक्सस 5एक्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया और आयरलैंड में मंगलवार से शुरू होगी। इसके 16 जीबी मॉडल की कीमत 379.99 डॉलर (करीब 25,250 रुपये) होगी। दावा किया जा रहा है कि नेक्सस 5एक्स 2013 में लॉन्च किए गएऑरिजनल नेक्सस 5 से सस्ता होगा। नेक्सस 5एक्स के कार्बन, क्वार्ट्ज़ और आइस ब्लू कलर वेरिएंट की जानकारी दी गई है। अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग में भी इन्हीं कलर वेरिएंट का जिक्र था। दूसरी तरफ, हुवावे नेक्सस 6पी को इस साल का हाई-एंड नेक्सस डिवाइस बताया जा रहा है। इस स्मार्टफोन के 32 जीबी मॉडल की कीमत 499.99 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) होगी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि गूगल अपने नेक्सस 6पी स्मार्टफोन के 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च करेगा। नेक्सस 6पी स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग मंगलवार सेअमेरिका, ब्रिटेन, आयरलैंड, कनाडा और जापान में शुरू हो जाएगी। अगर लीक हुई कीमतें सही साबित होती हैं तो नए नेक्सस स्मार्टफोन के दाम पिछले साल के हैंडसेट नेक्सस 5 और नेक्सस 6 से भी कम होंगे।

एक और रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गूगल ने इस साल अपने नेक्सस डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर अपने गूगल स्टोर से बेचने का प्लान बनाया है।
इस बीच गूगल की एक डॉक्यूमेंट लीक हुई है जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि नेक्सस 5एक्स में 5.2 इंच का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस फुल-एचडी डिस्प्ले होगा। इसमें 64 बिट 2 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोससर, 2 जीबी का रैम, 16 जीबी और 32 जीबी की स्टोरेज, 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, सिंगल नैनो सिम, बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, 147x72.6x7.9 मिलीमीटर का डाइमेंशन, वज़न 136 ग्राम और माइक्रो-यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट होने का खुलासा हुआ है। गौर करने वाली बात है कि गूगल के डॉक्यूमेंट से जिन स्पेसिफिकेशन का पता चला है उनका जिक्र अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग में भी था।

वैसे, ये सभी दावे और कयास हैं। अगले नेक्सस स्मार्टफोन में क्या खास है, इसका खुलासा तो मंगलवार को सेन फ्रांसिसको शहर में होने वाले लॉन्च इवेंट में ही होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Poco का 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ गजब सस्ता, देखें डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. Meta का कर्मचारियों को संदेश, परफॉर्मेंस अप्रेजल चाहिए अच्छा तो काम में करें AI का ज्यादा उपयोग
  2. सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले ये ध्यान रखें, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
  3. Poco का 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ गजब सस्ता, देखें डील
  4. Poco F8 सीरीज की पहली झलक, धांसू फीचर्स के साथ दिसंबर में होगी लॉन्च!
  5. Apple के चीफ की पोजिशन से जल्द हट सकते हैं Tim Cook, कंपनी कर रही नए CEO की तलाश
  6. Dyson Deal Days: 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट पर मिल रहे Dyson के एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर!
  7. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
  8. 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 16GB रैम, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फ्लैगशिप फोन!
  9. 20 हजार mAh का पावर बैंक Baseus ने किया लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  10. स्लो हो गया स्मार्टफोन? इन स्टेप्स से मिनटों में होगा फास्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.