गूगल 29 सितंबर को एक इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया गया है। इवेंट अमेरिका के सेनफ्रांसिसको शहर में आयोजित किया जाएगा।
उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में
नए नेक्सस स्मार्टफोन के साथ नया क्रॉमकास्ट डॉन्गल लॉन्च करेगी। गूगल के लेटेस्ट नेक्सस स्मार्टफोन तो कई दिनों से सुर्खियों में रहे हैं। अब तक लीक हुई जानकारियों और रिपोर्ट से यही पता चला है कि छोटे स्क्रीन साइज वाले हैंडसेट को एलजी द्वारा डेवलप किया गया है जबकि बड़े वाले को हुवावे द्वारा। अगर रिपोर्ट सही साबित होती है तो गूगल नेक्सस 5 और नेक्सस 4 के बाद यह एलजी का तीसरा नेक्सस डिवाइस होगा। दूसरी तरफ, हुवावे अपना पहला नेक्सस डिवाइस पेश करेगा। हाल में आई एक रिपोर्ट में
यह भी दावा किया गया कि इन्हें एलजी नेक्सस 5एक्स और हुवावे नेक्सस 6पी के नाम से जाना जाएगा।
सर्च इंजन कंपनी ने अपने इनवाइट में प्रशंसकों के लिए ढेरों खुशखबरियां देने का वादा किया है, लेकिन कोई विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है। इनवाइट में दिन और समय के अलावा इवेंट के बारे में कोई और जानकारी मौजूद नहीं है।
एलजी नेक्सस 5एक्स और हुवावे नेक्सस 6पी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी भी मौजूद होंगे। आपको बता दें कि नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में इन फ़ीचर के लिए सपोर्ट उपलब्ध कराए गए हैं।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी नेक्सस 5एक्स में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3जीबी का रैम, एड्रेनो 418 जीपीयू और 5 मेगापिक्सल का फ्रैंट कैमरा है। एलजी के लेटेस्ट नेक्सस स्मार्टफोन में 2700एमएएच की बैटरी होने का दावा किया गया है जो
नेक्सस 5 में इस्तेमाल किए गए 2300एमएएच से ज्यादा बड़ी है। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइस में 12.3 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इसके अलावा डिवाइस के 16जीबी और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होंगे और ये माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेंगे।
एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नए नेक्सस 5एक्स की कीमत ऑरिजनल नेक्सस 5 से ज्यादा होगी। इस डिवाइस के 16जीबी मॉडल की कीमत $399 (करीब 26,500 रुपये) होगी और 32जीबी की $449 (करीब 32,999 रुपये)। आपको याद दिला दें कि भारत में 2013 में गूगल नेक्सस 5 के 16जीबी मॉडल को 28,999 रुपये और 32जीबी वाले को 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
जहां तक हुवावे द्वारा डेवलप किए गए नेक्सस स्मार्टफोन का सवाल है तो यह 64जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 के साथ आएगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मौजूद होगा। 5.7 इंच का डिस्प्ले, फ्रंट स्पीकर्स और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होने का दावा किया गया है।
इसके अलावा गूगल इस इवेंट में नेक्स्ट जेनरेशन क्रोमकास्ट डॉन्गल भी पेश कर सकता है।