टेक्नोलॉजी कंपनी ऐप्पल के अगले चुनिंदा आईफोन मॉडल में इंटेल कॉर्प द्वारा बनाए मॉडम चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले कंपनी क्वालकॉम इंक के चिपसेट का इस्तेमाल करती रही है। यह बदलाव चुनिंदा मॉडल के लिए है जिसका खुलासा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से हुआ।
ब्लूमबर्ग ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसमें जानकारी दी गई है कि इंटेल के मॉडम चिप अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश किए जाने वाले चुनिंदा मॉडल में होंगे। अमेरिका में एटी एंड टी नेटवर्क पर बेचे जाने वाले आईफोन इस चिप से लैस होंगे।
हालांकि, चीन में बेचे जाने वाले आईफोन क्वालकॉम चिपसेट के साथ आएंगे। अमेरिका में वेरीज़ॉन नेटवर्क पर बेचे जाने आईफोन में क्वालकॉम का इस्तेमाल जारी रहेगा।
फिलहाल, इस घटनाक्रम पर ऐप्पल और इंटेल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतक्रिया नहीं दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।