N-One ने Npad Ultra एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च किया है। Npad Ultra आउट ऑफ बॉक्स द एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस टैबलेट है। Npad Ultra वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन और ड्यूल सिम सेटअप के साथ आता है। यहां हम आपको Npad Ultra एंड्रॉइड टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
N-One Npad Ultra Price
N-One Npad Ultra टैबलेट की यूरोप में कीमत $243 (लगभग 20,344 रुपये) है। यह टैबलेट गीकब्यूइंग पर प्री-ऑर्डर के लिए
उपलब्ध है। टैबलेट की शुरुआती डिलीवरी लगभग 3 हफ्ते में होगी, लेकिन इस समय टैबलेट की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।
N-One Npad Ultra Specifications
N-One Npad Ultra टैबलेट में 12 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर दिया गया है। WideVine L1 सर्टिफिकेशन का मतलब है कि Npad Ultra अमेजन प्राइम वीडियो या नेटफ्लिक्स से 1080p रेजॉल्यूशन पर वीडियो कंटेंट स्ट्रीम कर सकता है। टैबलेट साउंड आउटपुट प्रदान करने के लिए 4 बिल्ट-इन स्पीकर से लैस है। Npad Ultra टैबलेट में 9,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Npad Ultra टैबलेट ड्यूल एलटीई और वाईफाई नेटवर्क कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस
टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। N-One Npad Ultra टैबलेट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। हालांकि, अनुमान है कि यह मॉडल अपनी सस्ती कीमत के चलते कई OS अपडेट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता है। Npad Ultra में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। एक प्रकार की स्वैप फाइल का इस्तेमाल करके RAM को काफी बढ़ाया जा सकता है।