2016 में लॉन्च होने वाले सभी मोटोराला स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होंगे। ऐसा दावा लेनेवो के एक अधिकारी द्वारा किया गया है। एक चीनी पब्लिकेशन से बात करते हुए लेनेवो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चेन शूडॉन्ग ने कंपनी के इस रणनीति का खुलासा किया है।
शूडॉन्ग ने पिछले साल ही मोटोरोला के हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं इस्तेमाल किए जाने को लेकर आश्चर्य जताया था। उन्होंने कहा कि वह इसकी वजह नहीं जान सके। इसके अलावा शूडॉन्ग ने बताया कि अब सभी मोटोरोला फोन 5 इंच के डिस्प्ले के साथ आएंगे। इस ब्रांड के तहत अब कोई भी हैंडसेट 4.7 इंच डिस्प्ले वाला नहीं होगा। डिजाइन के बारे में उन्होंने बताया कि मोटो के हैंडसेट पश्चिमी और पूर्वी देशों के कंज्यूमर को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाएंगे।
शूडॉन्ग ने खुलासा किया कि लेनेवो और मोटोराला अपने इंटरफेस को आपस में मिलाकर नया यूआई तैयार करेंगे जिसे 2017 में पेश किए जाने की उम्मीद है।
कंपनी की रणनीति की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा, 'अब मोटो ब्रांडिंग का इस्तेमाल हाई-एंड डिवाइस के लिए किया जाएगा और वाइब का बजट सेगमेंट के लिए।' आपको बता दें कि चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी लेनेवो ने 2014 में गूगल से मोटोराला को खरीदा था। अब कंपनी ने इसे नई पहचान देने की योजना बनाई है। इसे आने वाले दिनों में
मोटो बाय लेनेवो "Moto by Lenovo" के नाम से जाना जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: