Motorola ने आज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो CES 2023 में नया स्मार्टफोन Motorola Signature लॉन्च कर दिया है।
Motorola Signature में 6.8 इंच की सुपर एचडी LTPO AMOLED डिस्प्ले है।
Photo Credit: Motorola
Motorola ने आज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो CES 2026 में नया स्मार्टफोन Motorola Signature लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Motorola का यह फोन 5200mAh की बैटरी से लैस किया गया है। यह कंपनी का सिग्नेचर सीरीज का पहला प्रोडक्ट है, जिसमें दमदार डिजाइन है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट दिया गया है। यहां हम आपको Motorola Signature के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola Signature के 12GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 999 (लगभग 1,05,064 रुपये) है। यह स्मार्टफोन पेन्टोन कार्बन और पेन्टोन मार्टिनी ऑलिव कलर में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन शुरुआत में मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया पेसिफिक रीजन में आगामी महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Motorola Signature में 6.8 इंच की सुपर एचडी LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1264x2780 पिक्सल, 165Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 6,200 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 बेस्ड Hello UI पर काम करता है। कंपनी 7 ओएस अपग्रेड और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। इस फोन में ऑन डिमांड व्हाइट ग्लव एसिस्टेंस भी उपलब्ध होगा, जो साल के आखिर में शुरू होगा और यूजर्स को ट्रैवल, भोजन, इवेंट्स और अन्य एरिया में शानदार अनुभव प्रदान करेगा। डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड है। Signature में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Signature फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के रियर में मल्टीस्पेक्ट्रल 3-इन-1 लाइट सेंसर भी दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6, 5जी, 4जी एलईटी, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल किया गया है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग से लैस किया गया है, ड्यूराबिलिटी के लिए MIL-STD 810H10 सर्टिफिकेशन से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 162.1 मिमी, चौड़ाई 76.4 मिमी, मोटाई 6.99 मिमी और वजन 186 ग्राम है। MMotorola का यह फोन 5200mAh की बैटरी से लैस किया गया है जो कि 90वॉट टर्बो पावर चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी