भारत सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस वजह से स्मार्टफोन कंपनियां अपने-अपने फोन की सेल और लॉन्च की तारीख को बदलने के लिए मज़बूर हैं। Motorola ने ऐलान किया है कि उसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Razr (2019) की पहली सेल एक बार फिर निर्धारित तारीख पर नहीं होगी। अब इसकी सेल 6 मई को आयोजित होगी, जबकि यह सेल 15 अप्रैल को होने वाली थी। कंपनी ने इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी। मोटोरोला रेज़र (2019) फोल्डेबल फोन का नाम कंपनी के लोकप्रिय मोटो रेज़र फोन से प्रेरित है।
अभी भरोसे के साथ नहीं कहा जा सकता है कि 6 मई को ही
Motorola Razr (2019) की पहली सेल होगी। कोरोना वायरस महामारी को लेकर स्थिति नहीं सुधरने पर सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर होगी। Motorola ने पहले ही इस फोन की सेल की तारीख 2 अप्रैल तय की थी। बाद में इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल किया गया।
याद रहे कि
Motorola ने मोटोराला रेज़र (2019) को भारत में 16 मार्च को 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया था। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
Motorola Razr (2019) specifications, features
Motorola Razr के प्राइमरी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। मोटोरोला (Motorola) का कहना है कि जब फोन को फोल्ड किया जाता है तो स्क्रीन के दोनों हिस्सों के बीच कोई गैप नहीं होता है। फोल्ड होने के बाद यूज़र को 2.7 इंच का सेकेंडरी (600x800 पिक्सल) क्विक व्यू डिस्प्ले मिलेगी। इस स्क्रीन का इस्तेमाल यूज़र सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने, कंट्रोल म्यूज़िक प्लेबैक आदि के लिए कर सकते हैं।
मोटोरोला ने फोन में अपर्चर एफ/1.7 वाला सिंगल 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जो फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा का भी काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने कैमरा सॉफ्टवेयर में नाइट विज़न मोड को भी जोड़ा है ताकि फोन कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें कैप्चर कर सके। लो-लाइट तस्वीर को बेहतर बनाने के लिए एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा मोटोरोला रेज़र के मुख्य डिस्प्ले के नॉच में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। यदि आप फोन को फोल्ड नहीं करना चाहते तो इस कैमरा सेंसर का इस्तेमाल आप सेल्फी लेने के लिए भी कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Motorola Razr स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।
फोन के निचले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। फोन में जान फूंकने के लिए 2510 एमएएच की बैटरी दी गई है, बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कम क्षमता वाली बैटरी होने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह सिंगल चार्ज में पूरा दिन साथ दे पाती है या नहीं।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में सिम-कार्ड स्लॉट नहीं है लेकिन यह ईसिम कार्ड सपोर्ट करता है। इसके अलावा मोटोरोला ने एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4 जी एलटीई और जीपीएस को जोड़ा है। Motorola Razr की लंबाई-चौड़ाई 72x172x6.9 मिलीमीटर है (बिना फोल्ड किए) और फोल्ड होने के बाद 72x94x14 मिलीमीटर है। मोटोरोला रेज़र 2019 का वज़न 205 ग्राम है।