ट्रेंडिंग न्यूज़

Motorola Razr (2019) के लिए भारत में एंड्रॉयड 10 अपडेट रोलआउट

Motorola Razr (2019) को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलने के बाद क्विक व्यू डिस्प्ले से कई फंक्शन जुड़ गए हैं। ग्राहकों के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए Motorola ने नोटिफिकेशन्स से इंटरेक्ट करने की सुविधा दे दी है।

विज्ञापन
रॉयडन सरेजो, अपडेटेड: 15 मई 2020 19:04 IST
ख़ास बातें
  • 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है इस मोटोरोला फोन में
  • मोटोरोला रेज़र (2019) की बिक्री भारत में हुई शुरू
  • Motorola Razr स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई के साथ हुआ था लॉन्च
Motorola Razr (2019) एक फोल्डेबल एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसे कुछ दिन पहले ही एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू हुआ था। अब Motorola India ने ऐलान किया है कि इस मोटोरोला रेज़र (2019) के लिए भारत में भी एंड्रॉयड 10 रोलआउट कर दिया गया है। यह ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर आया है। मोटोरोला ने यह भी ऐलान किया कि मोटोरोला रेज़र (2019) को उपलब्ध होने पर Android 11 अपडेट भी दिया जाएगा।

मोटोरोला रेज़र (2019) को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलने के बाद क्विक व्यू डिस्प्ले से कई फंक्शन जुड़ गए हैं। ग्राहकों के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए Motorola ने नोटिफिकेशन्स से इंटरेक्ट करने की सुविधा दे दी है। यूज़र्स अब स्मार्ट रिप्लाई, रिप्लाई विथ वॉयस वाया गूगल असिस्टेंट और इसके अलावा फुल कीवर्ड के साथ रिप्लाई करने की सुविधा पाएंगे। अब आप डायल पैड या कॉन्टेक्ट शॉर्टकट के ज़रिए फोन कॉल कर पाएंगे। कॉन्टेक्ट शॉर्टकट के ज़रिए वीडियो कॉल भी संभव होगा। अपडेटेड नोटिफिकेशन कार्ड डिज़ाइन के ज़रिए म्यूजिक कंट्रोल करना होगा। गूगल मैप्स के ज़रिए नैविगेट करना भी संभव होगा। अपडेट के बारे में अभी कुछ पहले ही मोटोरोला ने आधिकारिक ऐलान किया था। लेकिन प्रतीत होता है कि कंपनी यूज़र्स तक इसे पहुंचाने में लंबा इंतज़ार नहीं करना चाहती।
 

Motorola Razr (2019) price

मोटोरोला रेज़र (2019) की बिक्री 8 मई से शुरू हुई थी। फोन को फ्लिपकार्ट पर 1,24,999 रुपये में बेचा जाता है। हालांकि, ई-कॉमर्स वेबसाइटों को केवल ऑरेंज और ग्रीन जोन में गैर-आवश्यक सामान की डिलिवरी करने की अनुमति दी गई है, जिसका मतलब है कि यदि ग्राहक का पिनकोड रेड ज़ोन में आता है, तो उनके पास फोन डिलीवर नहीं होगा। इसके अलावा यह भी नोट करना ज़रूरी है कि डिलिवरी का समय भी सामान्य से अधिक हो सकता है।


Motorola Razr (2019) specifications, features

Motorola Razr (2019) के प्राइमरी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। मोटोरोला (Motorola) का कहना है कि जब फोन को फोल्ड किया जाता है तो स्क्रीन के दोनों हिस्सों के बीच कोई गैप नहीं होता है। फोल्ड होने के बाद यूज़र को 2.7 इंच का सेकेंडरी (600x800 पिक्सल) क्विक व्यू डिस्प्ले मिलेगी। इस स्क्रीन का इस्तेमाल यूज़र सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने, कंट्रोल म्यूज़िक प्लेबैक आदि के लिए कर सकते हैं।

मोटोरोला ने फोन में अपर्चर एफ/1.7 वाला सिंगल 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जो फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा का भी काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने कैमरा सॉफ्टवेयर में नाइट विज़न मोड को भी जोड़ा है ताकि फोन कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें कैप्चर कर सके। लो-लाइट तस्वीर को बेहतर बनाने के लिए एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है।
Advertisement

इसके अलावा मोटोरोला रेज़र के मुख्य डिस्प्ले के नॉच में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। यदि आप फोन को फोल्ड नहीं करना चाहते तो इस कैमरा सेंसर का इस्तेमाल आप सेल्फी लेने के लिए भी कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Motorola Razr स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।

फोन के निचले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। फोन में जान फूंकने के लिए 2510 एमएएच की बैटरी दी गई है, बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Advertisement

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में सिम-कार्ड स्लॉट नहीं है लेकिन यह ईसिम कार्ड सपोर्ट करता है। इसके अलावा मोटोरोला ने एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4 जी एलटीई और जीपीएस को जोड़ा है। Motorola Razr की लंबाई-चौड़ाई 72x172x6.9 मिलीमीटर है (बिना फोल्ड किए) और फोल्ड होने के बाद 72x94x14 मिलीमीटर है। मोटोरोला रेज़र 2019 का वज़न 205 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. सबसे पतले iPhone 17 Air की बैटरी डिटेल लीक, Galaxy S25 Edge से भी होगी कम!
  2. ZTE Axon 50 लॉन्च हुआ 12GB रैम, 5000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ, जानें प्राइस
  3. ISRO EOS-09 Launch: दुश्मन पर पैनी नजर रखने वाला जासूसी सैटेलाइट EOS-09 लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. सबसे पतले iPhone 17 Air की बैटरी डिटेल लीक, Galaxy S25 Edge से भी होगी कम!
  2. Honor भारत से नहीं लेगी विदाई! 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  3. Moto G Stylus 5G (2024) या Moto G 5G (2025), कौन सा फोन देता है सुपर वैल्यू फॉर मनी?
  4. IPL 2025 Match Live Streaming: आज IPL में RR vs PBKS, और DC vs GT का मैच, यहां देखें फ्री!
  5. इस वर्ष गोल्ड से ज्यादा प्रॉफिट दे सकता है Bitcoin: JP Morgan का पूर्वानुमान
  6. हर फोन में होनी चाहिए ये 5 सरकारी ऐप्स, आसान कर देती हैं लाइफ
  7. ZTE Axon 50 लॉन्च हुआ 12GB रैम, 5000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ, जानें प्राइस
  8. Anker Air 2 पावर बैंक 20W USB-C चार्जिंग, MagSafe सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  9. Xiaomi Civi 5 Pro होगा 6000mAh बैटरी, Snapdragon 8s Gen 4 चिप के साथ अल्ट्रा स्लिम फोन, टीजर जारी
  10. ISRO EOS-09 Launch: दुश्मन पर पैनी नजर रखने वाला जासूसी सैटेलाइट EOS-09 लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.