Motorola P40 Power के कथित रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) लीक हो गए हैं। लीक हुई तस्वीर से मोटोरोला पी40 पावर के डिजाइन की झलक देखने को मिली है। लीक हुए स्मार्टफोन का नाम अभी स्पष्ट नहीं है, इस फोन को Motorola P40 Note नाम से भी उतारा जा सकता है। मोटोरोला पी40 पावर (Motorola P40 Power) उर्फ Motorola P40 Note आगामी मोटोरोला पी40 (Motorola P40) उर्फ मोटोरोला वन विज़न (Motorola One Vision) के वेरिएंट हो सकते हैं। अगर लीक रेंडर सही निकलते हैं तो मोटोरोला पी40 पावर कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा जाएगा।
OnLeaks ने PriceBaba के साथ साझेदारी में रेंडर को
शेयर किया है।
Motorola P40 की तरह अनाधिकारिक Motorola P40 Power की लीक हुई तस्वीर में पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन की झलक देखने को मिली है। केवल इतना ही नहीं, फोन के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल-एलईडी फ्लैश भी है।
Motorola P40 Power के बैक पैनल पर है फिंगरप्रिंट सेंसर
Photo Credit: OnLeaks/ PriceBaba
अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola P40 Power में 6.2 इंच का डिस्प्ले, फोन के पिछले हिस्से में 12 मेगापिक्सल के तीन सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। मोटोरोला पी40 पावर (Motorola P40 Power) की लंबाई-चौड़ाई 160.1x71.2x9.1 मिलीमीटर हो सकती है। इसके अलावा मोटोरोला पी40 पावर में 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक दिया जा सकता है।
Motorola P40 Power के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि ये फोन मोटोरोला पी40 उर्फ मोटोरोला वन विज़न के अंतर्गत लॉन्च किए जा सकते हैं। Motorola One Vision को 21:9 फुल एचडी+ डिस्प्ले, एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर, 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है। फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।