लेनोवो के मोटोरोला ब्रांड ने हाल ही में Motorola One Vision स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह होल-पंच डिस्प्ले के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। अब साफ हो गया है कि मोटोरोला वन विज़न को भारत में 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन को भारत में लॉन्च करने के संबंध में जानकारी एक टीज़र ज़ारी करके दी है। गौर करने वाली बात है कि मोटोरोला ने बीते हफ्ते ही 20 जून को एक इवेंट के संबंध में मीडिया इनवाइट भेजे थे। इस वक्त कंपनी ने सिर्फ यही बताया था कि वह भारतीय मार्केट में एक प्रीमियम डिवाइस लाने वाली है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया,
Motorola India ने ट्विटर पर
Motorola One Vision के लॉन्च का
टीज़र ज़ारी किया है। बीते हफ्ते कंपनी ने 20 जून को एक इवेंट में
एक प्रीमियम डिवाइस लॉन्च करने की जानकारी दी थी। उस वक्त फोन के नाम को लेकर कुछ नहीं बताया गया था। लेकिन लेटेस्ट टीज़र से साफ हो गया है कि कंपनी Motorola One Vision को लाने की तैयारी कर रही है। टीज़र में लिखा गया है, "Let's move a notch ahead with a wider perspective! Get ready to experience #ANewVision" एक वीडियो भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें होल पंच डिस्प्ले वाला एक फोन नज़र आ रहा है। इशारा साफ है। कंपनी 21:9 सिनेमा विज़न आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले वाले मोटोरोला वन विज़न की बात कर रही है।
बता दें कि Motorola One Vision की कीमत 299 यूरो (करीब 23,500 रुपये) है। भारत में भी दाम इसी के आसपास रहने की उम्मीद है। फोन सेफायर ब्लू और ब्राउन रंग में मिलेगा।
Motorola One Vision स्पेसिफिकेशनमोटोरोला वन विज़न में होल-पंच डिज़ाइन है। पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर है और हैंडसेट ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। हाइब्रिड-डुअल सिम फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। Motorola One Vision में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) डिस्प्ले है, 21:9 सिनेमाविज़न आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 9609 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दिए गए हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करना संभव होगा।
अब बात डुअल रियर कैमरा सेटअप की। Motorola One Vision में पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा काम करेगा। फोन डुअल-एलईडी फ्लैश, 8x डिजिटल ज़ूम, पोर्ट्रेट मोड, मैनुअल मोड, सिनेमाग्राफ, पनोरमा, एक्टिव डिस्प्ले मोड और ऑटो एचडीआर फीचर के साथ आता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Motorola One Vision की बैटरी 3,500 एमएएच की है और यह टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 15 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और मैगनेटोमीटर इस फोन का हिस्सा हैं। मोटोरोला वन विज़न का डाइमेंशन 160.1x71.2x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।