Moto G9 Plus स्मार्टफोन कथित रूप से गूगल प्ले कॉन्सोल साइट पर लिस्ट हुआ है, जहां इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मोटो जी9 प्लस स्मार्टफोन गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर व अन्य स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट है। यह फोन हाल ही में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर Orange Slovensk की वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जहां पर इसके सेल्फी कैमरा होल-पंच कटआउट की जानकारी सामने आई थी, जो कि गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में भी देखने को मिला है।
Moto G9 Plus specifications (expected)
PriceBaba की
रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Console लिस्टिंग में एक फोन ‘moto g(9) plus' नाम के साथ लिस्ट है, जिसके साथ फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और फ्रंट की तस्वीर भी लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन 4 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही इसमें 8 कोर 2+6 कॉन्फिग्रेशन में मौजूद होंगे। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 618 GPU दिया जाएगा।
मोटो जी9 प्लस स्मार्टफोन में 1,080x2,400 पिक्सल डिस्प्ले के साथ 400पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी जा सकती है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।
जैसे कि हमने बताया इस लिस्टिंग में फोन के फ्रंट पैनल की तस्वीर भी शामिल है जिसमें फोन का फ्रंट पैनल होल-पंच कटआट के साथ दिखा, जो कि स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित है। इससे पहले सामने आई
तस्वीर में भी यह फोन होल-पंच कटआउट के साथ दिखा था।
टेलीकॉम कंपनी के अनुसार, फोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में 128 जीबी स्टोरेज, 5000 एमएएच बैटरी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, VoLTE और डुअल-सिम सपोर्ट मौजूद होगा। इसके अलावा मोटो जी9 प्लस स्मार्टफोन 169.98x78.1x9.69mm का होगा और इसका भार 223 ग्राम होगा।
Moto G9 Plus price (expected)
इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी ने फोन की कीमत की भी जानकारी दी, जिसके मुताबिक फोन की कीमत $235 कीमत (लगभग 20,300 रुपये) होगी। माना जा रहा है कि यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की होगी। आपको बता दें, यह कीमत Moto G9 की कीमत से काफी ज्यादा है। यह फोन हाल ही में भारत में 11,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल,
Motorola ने मोटो जी9 प्लस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।