Motorola Edge स्मार्टफोन Lenovo की स्वामित्व वाली Motorola कंपनी का अगामी स्मार्टफोन हो सकता है। यह कंपनी के कथित फ्लैगशिप हैंडसेट Motorola Edge+ का बेस वेरिएंट हो सकता है। अब सामने आई रिपोर्ट के अधार पर अंदाजा लग गया है कि फोन में क्या कुछ होने वाला है। हालांकि, कंपनी के अधिकारिक ऐलान का अभी इंतजार है। इस महीने की शुरुआत में मोटोरोला एज+ के कुछ रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) लीक हुए थे, जिसमें फोन का कर्व्ड डिस्प्ले होल-पंच डिजाइन के साथ दिखा था। लेटेस्ट रिपोर्ट में भी कुछ ऐसा ही डिजाइन और फीचर्स सामने आए हैं।
XDA Developers द्वारा लेटेस्ट लीक
साझा की गई है। लीक के अनुसार, कथित Motorola Edge में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट होगा। इस फोन में यूज़र्स को 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के बीच चुनने का भी विकल्प मिलेगा।
लीक हुई तस्वीर में ऊपर दायीं तरफ एक छोटा-सा होल-पंच दिखा है, बिल्कुल वैसा ही जैसा Motorola Edge+ में देखने को मिला था। रिपोर्ट की मानें तो यहां 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। तस्वीर में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रील फोन के निचले हिस्से में दिख रहा है। सिम कार्ड ट्रे फोन के टॉप पर स्थित है। रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रे में माइक्रोएसडी कार्ड के साथ एक नैनो सिम कार्ड या फिर डुअल नैनो सिम कार्ड लगाया जा सकता है।
रियर कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका कथित प्राइमरी शूटर 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर इन कैमरों को वर्टिकली स्थित किया गया है। प्रतीत होता है कि रियर पर लेज़र ऑटो-फोकस सेंसर भी है।
इस रिपोर्ट में फोन के कुछ फीचर्स की भी जानकारी मिली है। दावा है कि
Motorola के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4,500 एमएएच की बैटरी होगी। वहीं, मोटोरोला एज+ में क्वालकॉम स्नैड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 5,170 एमएएच की बड़ी बैटरी होने की बात कही गई थी। इसके साथ ही यह भी साफ किया गया था कि स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं होगा, हालांकि फोन में 5जी कनेक्टिविटी की उम्मीद की जा सकती है।