Motorola Defy स्मार्टफोन कथित रूप से जल्द ही रिलॉन्च होने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन को इससे पहले गूगल प्ले कॉन्सोल और गीकबेंच लिस्टिंग पर कोडनेम Motorola Athena के साथ लिस्ट देखा गया था। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Motorola Athena फोन Motorola Defy सीरीज़ के रूप में लॉन्च होगा। Motorola कंपनी एक दशक के बाद Defy सीरीज़ को रिलॉन्च करने वाली है। कंपनी ने साल 2012 में Defy XT और Defy Mini स्मार्टफोन पेश किए थे। दोनों ही स्मार्टफोन वाटर-रसिस्टेंस, स्क्रैच रसिस्टेंस और डस्ट प्रूफ थे। अटकले लगाई जा रही है कि आगामी Defy सीरीज़ में भी इस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं।
टिप्सटर ईशान अग्रवाल
(@ishanagarwal24) कॉलेब्रेशन में 91Mobiles की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी जल्द ही Motorola Defy सीरीज़ लॉन्च करने वाली है। अग्रवाल के अनुसार,
Motorola कंपनी Defy सीरीज़ के तहत एक से ज्यादा स्मार्टफोन भारत से बाहर लॉन्च कर सकती, लेकिन इन्हें किन जगहों पर पेश किया जाएगा फिलहाल यह जानकारी नहीं दी गई है।
Motorola Defy इससे पहले गूगल प्ले कॉन्सोल और गीकबेंच पर
स्पॉट किया गया था। गीकबेंच के जरिए यह जानकारी मिली थी कि यह फोन एंड्रॉयड 10 के साथ आएगा। वहीं इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट और 4 जीबी रैम मिलेगा। इसका कोडनेम लिस्टिंग में 'bathena' था। आगामी स्मार्टफोन का गीकबेंच स्कोर काफी अच्छा था इसका सिंगल कोर स्कोर 1,527 और मल्टी-कोर स्कोर 5,727 प्वाइंट्स था।
गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में दिखा था कि इस आगामी फोन का कोडनेम Athena है और यह स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Adreno 610 जीपीयू और 4 जीबी रैम मौजूद होगी। इसके अलावा, यह फोन एचडी+ डिस्प्ले से लैस हो सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल होगा और यह Android 10 के साथ दस्तक दे सकता है। गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में मौजूद तस्वीर से इशारा मिलता है कि स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा।
साल 2012 में Motorola ने Defy XT और Defy Mini स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। दोनों ही स्मार्टफोन वाटर-रसिस्टेंस, स्क्रैच रसिस्टेंस और डस्ट प्रूफ थे। Defy XT में 3.7 इंच डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और वीजीए सेल्फी कैमरा मौजूद था। वहीं, दूसरी ओर Defy Mini में 3.2 इंच डिस्प्ले और 600MHz प्रोसेसर मौजूद था। फोटोग्राफी के लिए इसमें 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए वीजीए कैमरा मौजूद था। इन दोनों ही फोन में Android 2.3, 1,650mAh बैटरी और MotoSwitch UI मौजूद था।