प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज मोटोरोला (Motorola) भारत में विनिर्माण इकाई लगाने के विकल्प पर विचार कर रही है जिससे वह देश में स्मार्टफोन की तेजी से बढ़ती मांग का फायदा उठा सके।
Motorola के वरिष्ठ विपणन निदेशक (यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और एशिया प्रशांत) मारकस फ्रॉस्ट ने बताया, ''मूल्यांकन चल रहा है। हम जल्द ही खबर देंगे।'' हालांकि उन्होंने इस संबंध में और ब्योरा देने से इनकार किया। Motorola चीन और लातिनी अमेरिका में स्मार्टफोन बनाती है। चेन्नई में इसका एक संयंत्र था जिसे कुछ साल पहले बंद कर दिया गया।
Motorola भी उन वैश्विक स्मार्टफोन कंपनियों की फेहरिस्त में शामिल होने जा रही है जो भारत में विनिर्माण इकाई लगाने की संभावना तलाश रही हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: