मोटोरोला ने अपने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है जिनमें सबसे पहले एंड्रॉयड 70 नूगा अपडेट मिलेगा। मोटोरोला सबसे पहले मोटो ज़ेड सीरीज, मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस में सबसे पहले लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा। कंपनी अपडेट के लिए 2016 की चौथी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के बीच ये अपडेट जारी करना शुरू करेगी।
हालांकि कंपनी ने हमेशा की तरह अपनी ब्लॉगपोस्ट में इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन ड्रॉयड लाइफ से बातचीत में कंपनी के एक प्रवक्ता ने एंड्रॉयड अपडेट की पुष्टि की। एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट के बारे में मोटोरोला डिवाइस की जो लिस्ट जारी की है उनमें
मोटो ज़ेड,
मोटो ज़ेड फोर्स,
मोटो ज़ेड प्ले,
मोटो जी4,
मोटो जी4 प्लस स्मार्टफोन शामिल हैं।
एंड्रॉयड 7.0 नूगा मल्टी-विंडो सपोर्ट, इनहांस्ड नोटिफिकेशन, नंबर ब्लॉकिंग और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसके अलावा इसमें डेटा सेवर, बैकग्राउंड ऑप्टिमाइज़ेशन, जै.रेक्ट बूट जैसे फ़ीचर भी मिलेंगे।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पुराने मोटो स्मार्टफोन जैसे मोटो एक्स सीरीज और पुराने मोटो जी सीरीज स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा अपडेट नहीं मिलेगा। कंपनी द्वारा आने वाले समय में इस लिस्ट में कुछ और नाम भी शामिल किए जाने की उम्मीद है।