ऐसा लगता है कि मोटोरोला ने अपने मोटो एक्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन के चौथे जेनरेशन डिवाइस पर काम करना शुरू कर दिया है। कथित तौर पर इस हैंडसेट की तस्वीर इंटरनेट पर सार्वजनिक की गई हैं। याद दिला दें कि मोटोरोला के मोटो एक्स फ्लैगशिप परिवार का आखिरी हैंडसेट मोटो एक्स स्टाइल है जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया था।
CNBeta वेबसाइट द्वारा जारी की गई
तस्वीर में अघोषित मोटोरोला मोटो एक्स (जेन 4) का रियर पैनल नज़र आ रहा है। हालांकि, हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया गया है। वेबसाइट ने बताया है कि यह तस्वीर टेस्ट मॉडल की हो सकती है। ऐसे में मार्केट में लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन का डिजाइन थोड़ा अलग हो सकता है। तस्वीर में नज़र आ रहे स्मार्टफोन की पूरी बॉडी मेटल की है और रियर हिस्से में बड़ा सा गोलाकार प्राइमरी कैमरा है। मोटो एक्स (जेन 4) का आकार पुराने मोटो एक्स स्मार्टफोन जैसा ही है। रियर पैनल पर कैमरा, फ्लैश और मोटोरोला लोगो मौजूद है, लेकिन इस बार कैप्सूल जैसे दिखने वाले मेटल स्ट्रिप का इस्तेमाल नहीं किया गया है। रियर कैमरे के लेंस पर बड़े से ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है, बहुत हद तक मोटो 360 स्मार्टवाच का सर्कुलर डायल जैसा। इसके अंदर डुअल-टोन एलईडी फ्लैश मौजूद है। स्पीकर ग्रिल रियर पैनल के निचले हिस्से में नज़र आ रहे हैं, पुराने मोटो एक्स स्मार्टफोन की तरह। मोटोरोला का लोगो रियर पैनल के केंद्र में मौजूद है। डिवाइस के दाहिने किनारे पर मौजूद हैं तीन बटन।
बड़े कैमरे के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले स्मार्टफोन में मोटोरोला की कोशिश फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर करने की रहेगी। हालांकि, कैमरे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है। मोटोरोला ने अभी तक मोटो एक्स (जेन 4) स्मार्टफोन को लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: