Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola की नई Moto G7-सीरीज़ को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। मोटो जी7-सीरीज़ के अंतर्गत चार नए मॉडल को उतारा जाना है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कई बार Moto G7-सीरीज़ से संबंधित लीक रिपोर्ट और लीक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में Moto G7 Plus की कुछ कथित लाइव इमेज़ लीक हुई हैं। लीक हुई तस्वीरों में मोटो जी7 प्लस का फ्रंट और पिछला हिस्सा नजर आ रहा है।
लीक हुई जानकारी के मुताबिक,
Moto G7 Plus स्मार्टफोन 6.24 इंच का डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Moto G7 Plus की नई लीक हुई तस्वीरों को
91Mobiles द्वारा पब्लिश किया गया है। तस्वीर में फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच की झलक देखने को मिल रही है। फोन के पिछले हिस्से पर फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Motorola 7 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। मीडिया इनवाइट में किसी स्मार्टफोन का नाम तो नहीं है, लेकिन इस दिन मोटो जी7 सीरीज़ को ही लॉन्च किए जाने के कयास हैं। उम्मीद है कि Motorola इस इवेंट में
Moto G7, Moto G7 Plus,
Moto G7 Power और
Moto G7 Play को लॉन्च करेगी।
Moto G7 Plus स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
Moto G7 Plus में 6.24 इंच की स्क्रीन होगी, मोटो जी7 की तरह। यह स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन के रैम, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टोरेज और बैटरी क्षमता मोटो जी7 वाले ही होंगे। फोन के शुरुआती वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। अन्य वेरिएंट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन मोटो जी7 प्लस में बेहतर कैमरे दिए जाएंगे। इस फोन में भी पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल (एफ/ 1.7 अपर्चर) का होगा और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2 अपर्चर) का। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। Moto G7 Plus में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी होगी।