Redmi Note 5 Pro और ZenFone Max Pro M1 को चुनौती दे पाएगा Moto G6?

हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर मोटो जी6 की तुलना Redmi Note 5 Pro और ZenFone Max Pro M1 से की है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 5 जून 2018 18:17 IST
ख़ास बातें
  • Moto G6 की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होती है
  • Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत भारत में 14,999 रुपये से शुरू होती है
  • ZenFone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है
नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Moto G6 और Moto G6 Play को लॉन्च किया गया। इन स्मार्टफोन को अप्रैल में ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। अहम खासियत की बात करें तो मोटो जी6 में 18:9 फुल-एचडी+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरे के लिए ब्यूटीफिकेशन मोड है। इसकी सीधी चुनौती Xiaomi Redmi Note 5 Pro से होगी जिसे भारत में फरवरी महीने के मध्य में लॉन्च किया गया था। यह स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और दो रियर कैमरे के साथ आता है। मुकाबला तो Asus ZenFone Max Pro M1 से भी होगा जिसे भारतीय मार्केट में अप्रैल महीने में उतारा गया। यह डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर मोटो जी6 की तुलना Redmi Note 5 Pro और ZenFone Max Pro M1 से की है।
 

Moto G6 vs Redmi Note 5 Pro vs Asus ZenFone Max Pro M1: भारत में कीमत

Moto G6 की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।


दूसरी तरफ, Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत भारत में 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। हैंडसेट ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग में फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर बेचा जाता है।


वहीं, ZenFone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये खर्चने होंगे। यूज़र इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और ग्रे रंग में खरीद पाएंगे। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि भविष्य में हैंडसेट का 6 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत होगी 14,999 रुपये।
 

मोटो जी6 बनाम रेडमी नोट 5 प्रो बनाम असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1: स्पेसिफिकेशन

Moto G6 में 5.7 इंच की मैक्स विज़न आईपीएस स्क्रीन दी गई है, जो फुल एचडी प्लस (1080x2160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसका साथ देता है एड्रेनो 506 जीपीयू। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी या 4 जीबी। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।
Advertisement
 

 Moto G6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। कंपनी ने कैमरे में स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, बोकेह डेप्थ-ऑफ-फील्ड पोर्ट्रेट मोड और टेक्स्ट स्कैनर मोड होने की बात कही है। टेक्स्ट स्कैनर मोड तस्वीर को टेक्स्ट में कनवर्ट करता है। वहीं, स्पॉट कलर मोड में यूज़र सिर्फ एक ऑब्जेक्ट के कलर को रिटेन कर सकते हैं, बाकी तस्वीर मोनोक्रोम हो जाएगी। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ ग्रुप सेल्फी मोड के साथ आता है। फ्रंट और रियर कैमरे में कंपनी का फेस फिल्टर्स फीचर भी है।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, भारत में स्टोरेज पर आधारित मोटो जी6 के दो वेरिएंट होंगे- 32 जीबी या 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। मोटो जी6 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.5x72.4x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 167 ग्राम। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। इसके साथ टर्बोपावर चार्जर दिया गया है।
Advertisement

डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी  या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।
Advertisement

Xiaomi Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसका डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।
Advertisement

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन से लैस है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।  ZenFone Max Pro M1 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, पावरफुल वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।
 
Asus ZenFone Max Pro M1 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसर है जिससे बोकेह इफेक्ट हासिल करने में मदद मिलेगी। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट की एक और अहम खासियत बैटरी है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 5000 एमएएच वाली बैटरी। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।

असूस का यह फोन सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन कनेक्टिविटी फीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।
 
 
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 बनाम मोटो जी6 बनाम रेडमी नोट 5 प्रो

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
5.99 इंच5.70 इंच5.99 इंच
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636स्नैपड्रैगन 450क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
फ्रंट कैमरा
8-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल 20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम
3 जीबी4 जीबी4 जीबी
स्टोरेज
32 जीबी64 जीबी64 जीबी
बैटरी क्षमता
5000 एमएएच3000 एमएएच4000 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 8.1 Oreoएंड्रॉ़यड 8.0 Oreoएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन
1080x2160 पिक्सल1080x2160 पिक्सल1080x2160 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
5.995.705.99
रिज़ॉल्यूशन
1080x2160 पिक्सल1080x2160 पिक्सल1080x2160 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो
18:918:918:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
404424-
प्रोटेक्शन टाइप
-गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास

हार्डवेयर

प्रोसेसर
1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636स्नैपड्रैगन 450क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम
3 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
32 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
2000128128

कैमरा

रियर कैमरा
13-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.12-micron)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2)12-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.25-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)
रियर फ्लैश
एलईडीदोहरी एलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा
8-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.2)20-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.0-micron)
फ्रंट फ्लैश
एलईडीएलईडीएलईडी
रियर ऑटोफोकस
-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
--MIUI 9

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 ए/बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथ
हांहांहां
सिम की संख्या
222
Wi-Fi Direct
हांहांहां
एनएफसी
-हांनहीं
यूएसबी टाइप सी
-हां-
इंफ्रारेड डायरेक्ट
--नहीं
यूएसबी ओटीजी
--हां
माइक्रो यूएसबी
--हां
Mobile High-Definition Link (MHL)
--नहीं

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सेंसर

फेस अनलॉक
हां-हां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
हांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हां-हां
जायरोस्कोप
हांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसर
-हांहां
3डी फेस रिकग्निशन
--नहीं
बैरोमीटर
--नहीं
टेंप्रेचर सेंसर
--नहीं

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola, Moto G6, Asus Zenfone Max Pro M1

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 4 साल बाद स्मार्टफोन पर लौट आया BGMI और COD का सबसे तगड़ा राइवल गेम
  2. Amazon Mega Electronics Days Sale: 75% डिस्काउंट पर खरीदें लैपटॉप,स्मार्टवॉच और ईयरबड्स
  3. Xiaomi ने लॉन्च की 3 ड्रम वाली वॉशिंग मशीन, 14KG कैपेसिटी से खूब सारे कपड़े धो पाएंगे
  4. Google फ्री में रिपयेर करेगा Pixel 9 Pro, अगर आएगी ये दिक्कत, Pixel 9 Pro Fold की वारंटी भी बढ़ी
  5. Realme Narzo 90 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक! 7000mAh बैटरी, 60W चार्जिंग जैसे फीचर्स
  6. OnePlus 15R Ace Edition से उठा पर्दा, खूबसूरत फोन 17 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें खास बातें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola Edge 70 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द होगा लॉन्च 
  2. 4 साल बाद स्मार्टफोन पर लौट आया BGMI और COD का सबसे तगड़ा राइवल गेम
  3. Realme Narzo 90 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक! 7000mAh बैटरी, 60W चार्जिंग जैसे फीचर्स
  4. क्रिप्टोकरेंसी कोई फाइनेंशियल एसेट नहीं, सिर्फ कोड का एक पीस हैः RBI ने दी चेतावनी
  5. Cyber Fraud: वीडियो कॉल पर फर्जी अधिकारी बनकर BLO से ठगे Rs 53,000! जानें पूरा मामला
  6. चश्मे से होगी पार्किंग टिकट की पेमेंट, Xiaomi ने कई नए फीचर्स के साथ रिलीज किया अपडेट
  7. Samsung Galaxy A07 का 5G वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, Bluetooth SIG वेबसाइट पर लिस्टिंग
  8. Reddit ने 'सोशल मीडिया बैन' कानून को कोर्ट में दी चुनौती! कहा- यह बोलने की आजादी ...
  9. 7,000mAh की बैटरी के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Honor X8d
  10. Poco C85 5G vs Redmi 15C 5G vs Realme C85 5G: देखें कंपेरिजन कौन सा है बेस्ट?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.