Moto G6 Plus को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को भारत में लाने को लेकर टीज़र ज़ारी किया है। बता दें कि करीब तीन महीने पहले ही मोटो जी6 प्लस को
ब्राज़ील में पेश किया गया था। इस इवेंट में Moto G6 Plus के साथ
Moto G6 और
Moto G6 Play को भी उतारा गया था। मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले तो पहले ही
भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं। अब
Moto G6 Plus की बारी है जो इस मोटो जी6 सीरीज़ का सबसे प्रीमियम हैंडसेट है। यह बाकी दोनों मोटो जी6 फोन की तुलना में बड़े डिस्प्ले, तेज़ प्रोसेसर और ज़्यादा रैम के साथ आता है। फिलहाल, मोटो जी6 प्लस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Moto G6 Plus को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में मोटोरोला ने टीज़र ज़ारी किया है। मोटोरोला इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके स्मार्टफोन का "coming soon" टीज़र ज़ारी किया है। टीज़र में एक 16 सेकेंड के वीडियो का इस्तेमाल हुआ है जो भारत में मोटो जी6 प्लस को लाने की ओर इशारा है। कंपनी का दावा है कि यह फोन स्मार्ट कैमरा के साथ आता है।
Moto G6 Plus कीमत
ब्राज़ील में Moto G6 Plus की कीमत 299 यूरो (तकरीबन 24,350 रुपये) रखी गई है। भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी? इस सवाल का जवाब आने वाले समय में मिल जाएगा। बता दें कि Moto G6 की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। दूसरी तरफ, Moto G6 Play का सिर्फ एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 11,999 रुपये है। Moto G6 हैंडसेट अमेज़न इंडिया पर मिलता है। वहीं मोटो जी6 प्ले को फ्लिपकार्ट पर बेचा जाता है।
moto g6 plus में हैं दो रियर कैमरे
Moto G6 Plus स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Moto G6 Plus में 5.93 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। स्मार्टफोन 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। रियर पर डुअल टोन लेंस एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी फ्लैश का लाभ भी यूज़र को मिलेगा।
फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी, हेडफोन जैक दिए गए हैं। मोटो जी6 प्लस की बैटरी 3200 एमएएच की है, यह टर्बोपावर तकनीक सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि 15 मिनट चार्जिंग में बैटरी 7 घंटे तक साथ निभाएगी। हैंडसेट का वज़न 165 ग्रा