Moto G6 Play, Redmi Note 5, Realme 1: कौन है बेहतर?

11,999 रुपये में लॉन्च हुए मोटो जी6 प्ले का मुकाबला है शाओमी के रेडमी नोट 5 और रियलमी 1 से। आइए जानें, तीनों स्मार्टफोन में से किसे खरीदना है 'फायदे का सौदा'?

विज्ञापन
Mayank Dixit, अपडेटेड: 4 जून 2018 17:07 IST
ख़ास बातें
  • कम कीमत में 'सबकुछ' देने वाले स्मार्टफोन का ट्रेंड बढ़ा
  • 10,000 से 15,000 रुपये बजट के फोन में मिल रहे ख़ास फीचर
  • ब्राउज़िंग, कैमरा, मल्टी-टास्किंग जैसे फीचर स्मूद तो फोन 'हिट'

Moto G6 Play, Redmi Note 5, Realme 1

कम कीमत में 'सबकुछ' देने वाले स्मार्टफोन का चलन तेज़ी से बढ़ा है। कम बजट में किसी ख़ास फीचर की ब्रांडिंग के साथ आने वाले फोन से भारतीय ग्राहक अब शायद कतराने लगे हैं। ऐसे में ज़ोर पकड़ा है उन स्मार्टफोन ने, जिनमें मौज़ूदा दौर के लगभग सारे फीचर हैं। 10,000 से 15,000 रुपये बजट के फोन उन ग्राहक वर्ग को ख़ास तौर पर आकर्षित कर रहे हैं, जिनमें कैमरा, प्रोसेसर, रैम, परफॉरमेंस व अन्य पहलू बेहतर हों। दैनिक आम इस्तेमाल जैसे - ब्राउज़िंग, कैमरा, मल्टी-टास्किंग में फोन सपोर्ट करे और यूज़र को लगातार दिक्कत न आए।

बजट स्मार्टफोन में शाओमी, ओप्पो और मोटो ब्रांड ने ग्राहकों को आकर्षक विकल्प दिए हैं। रेडमी नोट 5 को जहां वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट माना जाता है, वहीं, हाल में लॉन्च हुआ ओप्पो ब्रांड के रियलमी 1 ने अपने डिज़ाइन और फीचर से बाज़ार का ध्यान खींचा है। अब दस्तक दी है लेनोवो के मोटो ब्रांड वाले जी6 प्ले ने, जिसके स्पेसिफिकेशन और कीमत लंबे समय से लीक हो रहे थे। 11,999 रुपये में लॉन्च हुए मोटो जी6 प्ले का मुकाबला है शाओमी के रेडमी नोट 5 और रियलमी 1 से। आइए जानें, तीनों स्मार्टफोन में से किसे खरीदना है 'फायदे का सौदा'?
 

Moto G6 Play vs Redmi Note 5 vs Realme 1 कीमत

Moto G6 Play की कीमत 11,999 रुपये है। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। यह स्मार्टफोन गोल्ड और इंडिगो रंग में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। वर्तमान में  Redmi Note 5 की भारत में कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत में आपको मिलेगा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट। वहीं, अगर आप 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो चुकाने होंगे 11,999 रुपये। अब आते हैं ओप्पो के रियलमी 1 पर। Realme 1 की पहली सेल अमेज़न इंडिया पर आयोजित की गई थी। इसके दो वेरिएंट हैं - 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज। यूज़र के पास डायमंड ब्लैक और सोलर रेड रंग में से चुनने का विकल्प रहता है। इसका एक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जो डायमंड ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर रंग में आएगा। बताया गया है कि इसे आने वाले हफ्तों में उपलब्ध कराया जाएगा। Realme 1 के 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। Realme 1 का 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट भी उतारा गया है, जो 13,990 रुपये कीमत
वाला है।

 

Moto G6 Play vs Redmi Note 5 vs Realme 1 स्पेसिफिकेशन

Moto G6 Play की। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) मैक्स विज़न आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इंटीग्रेटेड है 505 जीपीयू। इसके साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। Moto G6 Play मे सिर्फ एक रियर कैमरा है। यह 13 मेगापिक्सल का सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर लेंस के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Moto G6 Play के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो टर्बोपावर चार्जर के साथ आती है। इसका डाइमेंशन  154.4x72.2x8.95 मिलीमीटर है और वज़न 173 ग्राम। Xiaomi Redmi Note 5 की बात करें तो डुअल सिम वाला यह हैंडसेट एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। आपके पास 3 जीबी या 4 जीबी रैम में एक को चुनने का विकल्प होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर जगह मिली है। (पढ़ें रिव्यू)
Advertisement

शाओमी रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एलईडी सेल्फी-लाइट मॉड्यूल और ब्यूटीफाई 3.0 ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ आता है। हमने आपको पहले ही बताया है कि शाओमी रेडमी नोट 5 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी।


Advertisement
फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। लेकिन फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। शाओमी रेडमी नोट 5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.5x75.45x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

वहीं, Realme 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.75% है। Realme 1 में काम करता है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। हैंडसेट 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट विकल्प में आया है। हैंडसेट में डुअल कोर एआई स्पेसिफिक चिप भी दी गई है।
Advertisement

Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे को मदद मिलेगी एआई ब्यूटी 2.0 फीचर की, जिसके यूज़र को बेहतर अनुभव देने का दावा है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक है, फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। स्टोरेज विकल्प में Realme 1 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में आया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Realme 1 डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। Realme 1 में 3410 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का कुल वज़न 158 ग्राम है।
 
रियलमी 1 बनाम मोटो जी6 प्ले बनाम रेडमी नोट 5

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.00 इंच5.70 इंच5.99 इंच
प्रोसेसर
मीडियाटेक हीलियो पी60स्नैपड्रैगन 430क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
फ्रंट कैमरा
8-मेगापिक्सल 8-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
13-मेगापिक्सल 13-मेगापिक्सल12-मेगापिक्सल
रैम
6 जीबी3 जीबी4 जीबी
स्टोरेज
128 जीबी32 जीबी64 जीबी
बैटरी क्षमता
3410 एमएएच4000 एमएएच4000 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 8.1एंड्रॉ़यड 8.0 Oreoएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन
1080x2160 पिक्सल720x1440 पिक्सल1080x2160 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
6.005.705.99
रिज़ॉल्यूशन
1080x2160 पिक्सल720x1440 पिक्सल1080x2160 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो
18:9-18:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
402-403

हार्डवेयर

प्रोसेसर
ऑक्टा-कोर1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
मीडियाटेक हीलियो पी60स्नैपड्रैगन 430क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम
6 जीबी3 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
128 जीबी32 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
256128-

कैमरा

रियर कैमरा
13-मेगापिक्सल (f/2.2)13-मेगापिक्सल12-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.25-micron)
रियर ऑटोफोकस
फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैश
एलईडीहांदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा
8-मेगापिक्सल (f/2.2)8-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैश
नहींहांएलईडी

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
ColorOS 5.0-MIUI 9

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन
ब्लूटूथ
हांहांहां
यूएसबी ओटीजी
हांहांहां
माइक्रो यूएसबी
हां-हां
सिम की संख्या
222
एनएफसी
-नहींनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्ट
--नहीं
Wi-Fi Direct
--नहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)
--नहीं

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सेंसर

कंपास/ मैगनेटोमीटर
हां-हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहांहां
जायरोस्कोप
हांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसर
--हां
बैरोमीटर
--नहीं
टेंप्रेचर सेंसर
--नहीं

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: redmi note 5, realme 1, moto g6 play
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Happy Ganesh Chaturthi 2025: वॉट्सऐप पर खास स्टिकर्स से दें सभी को बधाई, ये है आसान तरीका
  2. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन मात्र 8000 से भी सस्ता मिल रहा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Happy Ganesh Chaturthi 2025: वॉट्सऐप पर खास स्टिकर्स से दें सभी को बधाई, ये है आसान तरीका
  2. Vivo T4 Pro vs Oppo K13 Turbo vs Samsung Galaxy A55: देखिए कंपेरिजन, कौन सा है बेहतर
  3. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन मात्र 8000 से भी सस्ता मिल रहा
  4. Samsung जल्द लॉन्च करेगी Galaxy Tab A11 LTE, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  5. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  6. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
  7. Samsung के इन 2 स्मार्टफोन मॉडल्स पर फ्री में बदलेगी स्क्रीन, अगर फोन में...
  8. भारत में Apple का चौथा रिटेल आउटलेट अगले महीने पुणे में खुलेगा
  9. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  10. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.