Moto G5S Plus स्मार्टफोन यूज़र के लिए खुशखबरी है।
Moto G5S Plus में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट जारी कर दिया गया है। यानी, सभी यूज़र अपने Moto G5S Plus में दिए गए लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट को अपना सकते हैं। इस अपग्रेड के साथ Moto G5S Plus में मल्टीटास्किंग फीचर, नोटिफिकेशन कंट्रोल, इंप्रूव्ड डेटा सेवर, बैटरी फीचर, नए पावर मेन्यू यूआई, नए सेटिंग मेन्यू और ब्लूटूथ इंप्रूवमेंट का लाभ उठा सकते हैं।
जैसा कि हमने पहले बताया, Moto G5S Plus में लेटेस्ट मई का सिक्यॉरिटी पैच दिया गया है। हम सुझाव देंगे कि आप अपडेट को जल्द से जल्द इंस्टाल कर लें। यह एक ओटीए अपडेट है, जिसकी उपलब्धता आप सेटिंग - एबाउट फोन - सिस्टम अपडेट्स में जाकर ले सकते हैं। नया रोलआउट संभव है कि अभी आप तक न आया हो, क्योंकि इसका रोलआउट अभी शुरू ही किया गया है। इसके जल्द से जल्द आप तक पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही अपडेट लेने से पहले फोन का डेटा सेव कर लें। डेटा कनेक्शन स्ट्रॉन्ग रखें। साथ ही बैटरी 50 फीसदी के करीब चार्ज हो, तभी इंस्टालेशन की प्रक्रिया शुरू करें।
Moto G5S Plus की बात करें तो हैंडसेट पिछले साल अगस्त में 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। 4 जून को मोटो जी6 भी लॉन्च होने जा रहा है। Moto G5S Plus की कीमत में 1,000 रुपये कटौती की गई थी। इसे अमेज़न, मोटो हब स्टोर से खरीदा जा सकता है। ध्यान रहे, Moto G5S Plus एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ आया था। अब Moto G5S Plus में यूज़र एंड्रॉयड 8.1 ओरियो का लाभ उठा सकते हैं।
Moto G5S Plus स्पेसिफिकेशन
Moto G5S Plus में 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन 4 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है।
मोटो जी5एस प्लस की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और डेप्थ एडिटर हैं। दोनों कैमरे अपर्चर एफ/2.0, डुअल एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। इसके अलावा क्विक कैप्चर, बेस्ट शॉट, टैप टू कैप्चर, पैनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, ऑटो एचडीआर, वीडियो स्टेबिलाइज़ेशन, स्लो मोशन वीडियो और 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे फ़ीचर हैं।
फोन में सेल्फी लेने और वीडियो चैट करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा मोड, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ आता है। यह फोन सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। मोटो जी5एस प्लस का डाइमेंशन 153.5×76.2×9.5 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।