Moto G51 5G को इंडिया में 10 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन हो सकता है। कहा जा रहा है कि इंडिया में लॉन्च होने वाला मॉडल 12 5G बैंड्स को सपोर्ट करेगा। 5G सपोर्ट के अलावा Moto G51 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले प्रमुख खूबियां होने वाली हैं। यह फोन 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने इंडिया में
Moto G51 5G की लॉन्च डेट से जुड़ा दावा करते हुए
ट्वीट किया है। हालांकि मोटोरोला ने अभी तक लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में Moto G51 के दिसंबर में लॉन्च होने की बात कही गई थी।
Moto G51 5G के इंडिया में अनुमानित दाम
कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई इन्फर्मेशन नहीं दी गई है, फिर भी Moto G51 5G के 19,999 रुपये में लॉन्च होने की अफवाहें हैं। इसे 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे किफायती Moto G सीरीज फोन कहा जा रहा है। पिछले साल नवंबर में
Moto G 5G को 20,999 रुपये में कंपनी के किफायती 5G फोन के रूप में लॉन्च किया गया था।
Moto G51 5G को पिछले महीने
Moto G200,
Moto G71,
Moto G41 और
Moto G31 के साथ यूरोप में लॉन्च किया गया था। वहां इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 229.99 (लगभग 19,600 रुपये) है।
Moto G51 5G के स्पेसिफिकेशंस
इसके इंडिया वैरिएंट के स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं, लेकिन यूरोप में लॉन्च हुए Moto G51 5G में 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले है। फोन में 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।
Moto G51 5G के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस 128GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करती है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है।