मोटोरोला के आने वाले कथित स्मार्टफोन मोटो जी5 प्लस को लेकर लीक व रिपोर्ट में ख़बरें आनी शुरू हो गईं हैं। हाल ही में इस स्मार्टफोन की लीक तस्वीरों से स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। और अब एक नए लीक में एक कथित तस्वीर सामने आई है जिससे मोटो जी5 प्लस के डिज़ाइन का खुलासा होता है।
अब मोटोरोला जी5 प्लस स्मार्टफोन की एक कथित तस्वीर को
टेकअपडेट3 ने देखा है। इस तस्वीर में डिवाइस के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और इसके नीचे मोटो का लोगो देखा जा सकता है। इसके अलावा फ्रंट में डिस्प्ले के ऊपर भी मोटो की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। इससे पहले लीक हुई तस्वीरों में यह फोन लीक हुए मोटो एक्स (2017) की तरह दिख रहा था।
इससे पहले आई एक
रिपोर्ट में पता चला था कि डिवाइस में 5.5 इंच फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन में 3080 एमएएच की बैटरी औौर 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का भी पता चला है।
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कथित मोटो जी5 प्लस की लिस्टिंग में दावा किया गया है कि इस फोन में सर्कुलर कैमरा पैनल मॉड्यूल होगा। माना जा रहा है कि कंपनी का यह बजट स्मार्टफोन होगा, इसलिए इसमें रियर पर मोटो मॉड के लिए मैग्नेटिक पिन नहीं हैं। फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। मोटो एक्स सीरीज़ में भी मोटो मॉड सपोर्ट ना मिलने की उम्मीद है। अभी तक लेनोवो ने वादा किया है कि सभी मोटो ज़ेड सीरीज़ स्मार्टफोन में मॉड्यूलर एक्सेसरी के लिए सपोर्ट मिलेगा।
कंपनी द्वारा स्मार्टफोन की आधिकारिक घोषणा निकट भविष्य में की जा सकती है।