स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपने मोटो जी4 हैंडसेट की कीमत का ऐलान कर दिया है। मोटो जी4 स्मार्टफोन 12,499 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। स्मार्टफोन की बिक्री बुधवार रात 12 बजे शुरू होगी।
याद रहे कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोराला ने 17 मई को अपने
मोटो जी4 प्लस हैंडसेट को
लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी ने
मोटो जी4 को भी पेश किया था। इस स्मार्टफोन को जून महीने में उपलब्ध कराने की बात कही गई थी जिसका आधिकारिक ऐलान बुधवार को किया गया।
(जानें:
मोटो जी4 बनाम मोटो जी4 प्लस)
मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं, फ़र्क कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर का है। मोटो जी4 का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और जी4 प्लस का 16 मेगापिक्सल का। इसके अलावा मोटो जी 4 प्लस का कैमरा लेज़र ऑटोफोकस फ़ीचर से भी लैस है। मोटो जी4 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
मोटो जी4 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920 X 1080 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले हैं। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलने वाले इस हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 से लैस है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 550 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मोटो जी4 में 2 जीबी रैम होगा और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी। यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
मोटो जी4 का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के दीवानों के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो जी4 को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी।
डाइमेंशन 153X76.6X7.9 मिलीमीटर है और वज़न 155 ग्राम। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह हैंडसेट माइक्रोयूएसबी, 3.5 एमएम हेडसेट जैक, ब्लूटूथ 4.1 एलई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास से लैस है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।