Moto G20 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स एक बार फिर ऑनलाइन लीक हुए है, जिसके साथ कैमरा डिटेल्स शामिल है। यह स्मार्टफोन जल्द ही Motorola के बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। नया लीक मोटो जी20 रेंडर्स के साथ आया है, जो कि पहले सामने आ चुके लीक्स जैसे ही हैं। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है और इसके साथ ही सेल्फी के लिए फोन में नॉच डिज़ाइन स्थित होगा।
Moto G20 specifications (expected)
TechnikNews के Nils Ahrensmeier ने
ट्वीट करके
Moto G20 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स की जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया जाएगा और यह फोन Unisoc T700 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए मोटो जी20 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का होगा, f/2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा नॉच में स्थित होगा।
मोटो जी20 की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है और इसके साथ एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम आ सकता है। ट्वीट में उल्लेख किया गया है कि फोन में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा।
Ahrensmeier द्वारा साझा किए रेंडर्स को देखें, तो प्रतीत होता है कि फोन के तीन किनारों पर मोटे बेजल्स और निचले हिस्से उससे भी मोटा बेजल मौजूद होगा। Motorola logo को फोन के पिछले हिस्से पर जगह दी जाएगी, जहां पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। फोन के बॉटम में 3.5mm हैडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। फोन के दायीं तरफ गूगल असिस्टेंट बटन दिया जा सकता है।
ऐसी ज्यादातर जानकारी इससे पहले
लीक हो चुकी है, जिसमें अतिरिक्त स्पेसिफिकेशन जिसमें 720x1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, जिसका आस्पेक्ट रेशिया 20:9, 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट शामिल हैं। लेटेस्ट लीक में मोटो जी20 का ब्लू वेरिएंट देखने को मिला है, पुरानी लीक में रेड वेरिएंट देखने को मिला था। पहले सामने आई जानकारी में कहा गया था कि फोन की कीमत 10,000 रुपये के आसपास होगी।
Motorola ने फिलहाल मोटो जी20 से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है और अभी यह भी साफ नहीं है कि यह फोन कब लॉन्च किया जाएगा।