Motorola के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G15 और Moto G15 Power ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही अफॉर्डेबल स्मार्टफोन कहे जा रहे हैं। इनमें MediaTek Helio G81-Ultra चिपसेट लगा है। स्मार्टफोन्स में IP54 रेटिंग मिलती है। डिवाइसेज में 6000mAh तक की विशाल बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए 50MP मेन कैमरा सेंसर इनमें मिलता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से।
Moto G15, G15 Power price
Moto G15, G15 Power स्मार्टफोन्स को कंपनी ने यूरोप, मध्य पूर्व, लेटिन अमेरिका, और एशिया पेसिफिक जैसे मार्केट्स में
लॉन्च किया है। इनकी कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
Moto G15, G15 Power specifications
Moto G15 और G15 Power, दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.72 इंच का FHD प्लस LCD डिस्प्ले मिलता है। इनमें 2400×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। ये 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।
मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन MediaTek Helio G81-Ultra ऑक्टाकोर चिपसेट से लैस हैं। साथ में ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G52 MP2 GPU भी इनमें दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इनमें 4GB रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP का रियर मेन कैमरा दिया गया है जिसके साथ में 5MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। साथ में LED फ्लैश भी मिल जाता है। फ्रंट में फोन 8MP कैमरा से लैस है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C, NFC जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। साउंड को बेहतर बनाने के लिए Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है।
बैटरी में है अंतर
बैटरी की बात करें तो Moto G15 में 5200mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग है। फोन के डाइमेंशन 165.67 x 75.98 x 8.17mm और वजन 190g है।
वहीं, Moto G15 Power में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ भी 18W फास्ट चार्जिंग मिल जाती है। फोन के डाइमेंशन 165.67 x 75.98 x 8.8mm और वजन 203g है।