Moto G Power 5G (2024) के इस साल के अंत में
Moto G Power 5G (2023) के अपग्रेड वर्जन के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है। मौजूदा वर्जन को अप्रैल 2023 में MediaTek Dimensity 930 SoC, 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी के साथ किया गया था। अपकमिंग 2024 मोटो जी पावर 5जी के हाल ही में डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हुए थे, जिससे इसके डिस्प्ले साइज का भी पता चला था। अब, मोटोरोला स्मार्टफोन की Geekbench लिस्टिंग सामने आई है, जिसमें इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म Geekbench पर कथित Motorola Moto G Power 5G (2024) स्मार्टफोन को
लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन 2023 Moto G Power 5G में मौजूद MediaTek Dimensity 930 का रीब्रांडेड चिपसेट - MediaTek Dimensity 7020 SoC लेकर आएगा। इस चिपसेट में 2.2GHz पर चलने वाले दो Cortex-A78 कोर और एफिशिएंसी के लिए 2.0GHz पर चलने वाले छह Cortex-A55 कोर हैं।
लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ बेंचमार्क टेस्ट किया गया था, जिसमें इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 679 और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस टेस्ट में 2005 अंक का स्कोर हासिल किया। टेस्टिंग के समय स्मार्टफोन में Android 14 इंस्टॉल किया गया था। हम लॉन्च के समय भी फोन में इसी OS वर्जन पर बेस्ट UI मिलने की उम्मीद करते हैं। इनके अलावा गीकबेंच लिस्टिंग में डिवाइस की कोई अन्य जानकारी नहीं थी।
एक हालिया
इमेज लीक से पता चला था कि Moto G Power 5G को कम से कम नीले और बेज कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में FHD+ (1,200 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी बैटरी 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इससे पहले एक लीक में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच साइज का डिस्प्ले शामिल हो सकता है। लीक्स ने स्मार्टफोन में
डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ LED फ्लैश शामिल होने की ओर इशारा दिया है।
बता दें कि मौजूदा 2023 Moto G Power 5G में 6.5-इंच FHD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD स्क्रीन शामिल है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है।