ऐसा लगता है कि 28 जुलाई को मोटोरोला (Motorola) के इवेंट से पहले थर्ड जेनरेशन मोटो जी (Moto G Gen 3) को लेकर लीक का सिलसिला थमने नहीं वाला। मोटोरोला मोटी जी जेन 3 (Motorola's Moto G Gen 3) में 2GB का रैम (RAM) होगा और इसे IPX7 सर्टिफिकेशन मिला है। ये सारी जानकारियां एक भारतीय इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट की लिस्टिंग से सामने आई हैं। एक अन्य रिपोर्ट में Moto G (Gen 2) की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं।
भारतीय इंपोर्ट/एक्सपोर्ट साइट Zauba (Mobipicker की रिपोर्ट) ने लिस्ट किया है कि Moto G (Gen 3) की शिपिंग पिछले हफ्ते ही शुरू हो चुकी है। इसका मॉडल नंबर Motorola XT1550 है। स्मार्टफोन को चीन और हॉंगकॉंग से लाया गया है, प्रत्येक हैंडसेट की घोषित कीमत क्रमशः 8,436 और 15,256 रुपये बताई गई है। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे। गौर करने वाली बात है कि इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ एक घोषित वैल्यू है, आम तौर पर यह मार्केट प्राइस से मेल नहीं खाती।
Zauba की लिस्टिंग के मुताबिक, Moto G (Gen 3) में 2GB का RAM, 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज (सस्ते वाले मॉडल के लिए) और 5 इंच का डिस्प्ले है। हैंडसेट के RAM को लेकर जो जानकारी सामने आई है, वो उन रिपोर्ट से मेल नहीं खाती जिसमें Moto G (Gen 3) में 1GB का RAM होने का दावा किया गया था। एक पुरानी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि Moto G (Gen 3) के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे। एक वेरिएंट 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 1GB RAM वाला होगा और दूसरा 16GB स्टोरेज के साथ 2GB RAM वाला।
एक और रिपोर्ट में Mobile Syrup ने Moto G के लेटेस्ट वर्जन की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो पुरानी लीक से मेल खाती हैं। एक तस्वीर से तो हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी मिलती है, जैसे कि यह 4G सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अन्य स्पेसिफिकेशन में quad-core प्रोसेसर, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 2470mAh की बैटरी और IPX7 सर्टिफिकेशन शामिल हैं। ये सारे दावे एक और रिपोर्ट में किए जा चुके हैं।
गौर करने वाली बात है कि कंपनी द्वारा भारत में भेजे गए इनवाइट में लिखा है, "एक अच्छा दोस्त आपको बारिश में छाता ऑफर करेगा। बेस्ट फ्रेंड आपके साथ हमेशा ही बारिश में नाचने को तैयार रहेगा।'' इनवाइट की भाषा भी इसी ओर इशारा कर रही है कि Moto G (Gen 3) वाटरप्रूफ डिवाइस है। IPX7 सर्टिफिकेशन इन कयासों पर मुहर लगाने का काम कर रहा है। वैसे, एक थर्ड पार्टी ऑनलाइन रिटेलर ने Motorola Moto G (Gen 3) को EUR 199 (करीब 13,700 रुपये) मे लिस्ट किया है।
Motorola ने पिछले हफ्ते 28 जुलाई के इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू किया था, इसके बाद से ही नए Moto G (Gen 3) और Moto X (Gen 3) स्मार्टफोन को इसी तारीख पर लॉन्च किए जाने को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया। कंपनी ने नई दिल्ली के अलावा लंदन, न्यूयॉर्क और साउ पाउलो के इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेज रही है।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी