Moto G (Gen 3) के स्पेसिफिकेशन और कीमत का Flipkart की लिस्टिंग से हुआ खुलासा

Moto G (Gen 3) के स्पेसिफिकेशन और कीमत का Flipkart की लिस्टिंग से हुआ खुलासा
विज्ञापन
मोटोरोला (Motorola) के थर्ड जेनरेशन मोटो जी (Moto G) के सारे स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो गए हैं। ये सारी जानकारियां भारत में कंपनी के ऑनलाइन रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सार्वजनिक हो गई। उम्मीद है कि कंपनी मंगलवार को एक लॉन्च इवेंट इस हैंडसेट को पेश कर सकती है।

Flipkart की लिस्टिंग के मुताबिक, मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) (Motorola Moto G Gen 3) के दो वेरिएंट होंगे। हैंडसेट का एक वेरिएंट 8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 1GB रैम (RAM) वाला होगा और दूसरा, 16GB स्टोरेज के साथ 2GB RAM वाला। लिस्टिंग अब लाइव नहीं है, इसे Flipkart ने हटा दिया है। इसके मुताबिक, Moto G (Gen 3) स्मार्टफोन का 8GB वेरिएंट 11,999 रुपये में मिलेगा।

Flipkart की लिस्टिंग से सार्वजनिक हुई जानकारियों को सही माना जाए, तो हैंडसेट में 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ डुअल-सिम सपोर्ट, Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ 5 इंच  (720x1280 pixels) का डिस्प्ले, एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.4GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 प्रोसेसर और Adreno 306 GPU मौजूद होगा। यह डिवाइस 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। फोन मे 2470mAh की बैटरी होगी। इस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले Techdroider द्वारा दी गई। स्क्रीनशॉट को देखकर ऐसा लगता है कि यह एक टीज़र लिस्टिंग था, जिसे कंज्यूमर्स के लिए Flipkart के मोबाइल ऐप पर लाइव किया गया था। इस पेज के निचले हिस्से में लिखा हुआ है, "रुचि दिखाने के लिए धन्यवाद। प्रोडक्ट उपलब्ध होने पर हम आपको सूचित करेंगे।''

moto_g_gen_3_hellomotohkरिटेलर ने Moto G (Gen 3) की एक तस्वीर को भी लिस्ट किया, जो अब तक आई रिपोर्ट से मेल खाती है। Motorola Moto G (Gen 3) का फ्रंट पैनल बहुत हद तक दिखने में सेकेंड जेनरेशन Moto G की तरह है। अफसोस की बात है कि इस लिस्टिंग में हैंडसेट का रियर पैनल नहीं देखने को मिला। वैसे, अब तक आई कई रिपोर्टों में यही दावा किया गया है कि बैकपैनल पर एलजी(LG) ब्रांड की तरह सिल्वर कलर का वर्टिकल स्ट्रिप बना हुआ है, जिसके एक छोर पर रियर कैमरा है और दूसरे पर Motorola का लोगो। इस स्ट्रिप में डुअल-एलईडी फ्लैश को भी जगह दिया गया है।

गौर करने वाली बात है कि लिस्टिंग में IPX7 सर्टिफिकेशन का कोई जिक्र नहीं है, जबकि अब तक आई कई रिपोर्ट में Moto G (Gen 3) के वाटरप्रूफ होने की बात कही गई है।

वहीं, Flipkart ने अपनी वेबसाइट पर Moto G (Gen 2) को भारत में बिक्री के लिए लिस्ट करना बंद कर दिया है। यह इस ओर इशारा कर रहा है कि नए हैंडसेट के लॉन्च के साथ सेकेंड जेनरेशन Moto G को फ़ेज आउट कर दिया जाएगा।

एक और लीक में Motorola Moto G (Gen 3) की बॉक्स पैकिंग वाली तस्वीर इंटरनेट पर सार्वजनिक की गई है।

आपको बता दें कि Motorola ने पिछले हफ्ते 28 जुलाई के इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू किया था, इसके बाद से ही नए Moto G (Gen 3) और Moto X (Gen 3) स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया। कंपनी ने नई दिल्ली के अलावा लंदन, न्यूयॉर्क और साउ पाउलो के इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेजा है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
केतन प्रताप Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स डिमांड को Samsung ने दी चुनौती
  2. पाकिस्तानी हैकर्स का भारतीय डिफेंस वेबसाइट्स पर अटैक, कई साइट्स को हैक करने का दावा!
  3. करीब 22 साल बाद बंद हुआ Skype: Microsoft ने यूजर्स को Teams पर शिफ्ट किया, ऐसे बचाएं अपना डेटा
  4. Amazon Great Summer Sale: 2 टन एयर कंडीशनर्स पर भारी डिस्काउंट
  5. OnePlus Nord 5 में मिलेगी 6550mAh की बड़ी बैटरी, जल्द होगा लॉन्च!
  6. Samsung ने शुरू की Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 की मैन्युफैक्चरिंग, जुलाई में लॉन्च!
  7. कार की सफाई के लिए Xiaomi ने लॉन्च किया कॉम्पैक्ट और पावरफुल वैक्यूम क्लीनर, जानें कीमत
  8. SRH vs DC Live Streaming: सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से! IPL मैच आज, यहां देखें फ्री!
  9. Amazon Great Summer Sale: कैमरा पर बेस्ट डील्स
  10. Samsung Galaxy S25 Edge: लॉन्च से पहले डिजाइन, बैटरी, कैमरा और कीमत तक ... जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »