मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में कई प्रकार के नए प्रोडक्ट, कॉन्सेप्ट और प्रोटोटाइप पेश किए गए हैं। आज हम आपको इस शो में शोकेस हुई सभी चीजों के बीच से 6 बेहतरीन उत्पादों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। आइए MWC 2024 में पेश हुए यूनिक प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola बेंडेबल स्मार्टफोन
Motorola ने एक ऐसे स्मार्टफोन का वर्किंग प्रोटोटाइप शोकेस किया है जो बैंड होकर रिस्टबैंड बन सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि यह फोन जल्द ही मार्केट में आ जाएगा, लेकिन यह एक यूनिक कॉन्सेप्ट लगता है। फोन में कई हिंज हैं जो 6.9 इंच पोलेड डिस्प्ले के साथ पूरे फोल्डिंग मैकेनिज्म में मदद करते हैं।
Xiaomi CyberDog 2
Xiaomi ने
MWC 2024 में एक बार फिर अपने Cyber Dog को शोकेस किया है। Cyber Dog 2 में अपने पिछले मॉडल की तुलना में एक अपडेट डिजाइन है और यह बैकफ्लिप भी कर सकता है। इसके अलावा इसकी कीमत 3,000 डॉलर (लगभग 2,48,787 रुपये) है जो कि इसके पिछले मॉडल से लगभग दोगुनी है।
एंड्रॉइड के साथ 28000mAh का पावर बैंक
Avenir Telecom ने एक नया पावर बैंक या 28000mAh की बड़ी बैटरी पैक फोन शोकेस किया है। फोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। अतिरिक्त मजबूती के लिए आईपी रेटिंग के साथ एक रग्ड डिजाइन के साथ स्मार्टफोन 122 घंटे तक का टॉक टाइम और 2252 घंटे (94 दिन) तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करता है।
ई-इंक बैक पैनल वाला Infinix स्मार्टफोन
Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन शोकेस किया है जिसके रियर में ई-इंक डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले सेकेंडरी डिस्प्ले के तौर पर काम करती है और इसमें प्रिज्म टेक्नोलॉजी है जो यूजर्स को अपनी जरूरतों के अनुसार इसे कस्टमाइज करने देती है। पैनल से स्मार्टफोन का डिजाइन आकर्षक लगता है।
Nokia Barbie फ्लिप-फोन
HMD ग्लोबल ने Mattel के साथ साझेदारी में एक नया बार्बी-थीम वाला फ्लिप फोन शोकेस किया है। कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन या कीमत समेत कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की है। यह एक फीचर फोन है और इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Lenovo ट्रांसपेरेंट लैपटॉप कॉन्सेप्ट
Lenovo ने लैपटॉप सेगमेंट में अपने यूनिक लैपटॉप को शोकेस किया है, जिसमें एक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के साथ एक कीबोर्ड डेक है जो एक वर्चुअल कीबोर्ड वाला एक टच पैनल भी है, जो ऑगमेंटेड रिएलिटी पर बेस्ड लगता है। इसमें 17.3 इंच की माइक्रोएलईडी डिस्प्ले है, जो बंद होने पर 55 प्रतिशत ट्रांसपेरेंट लगती है। एक बार डिस्प्ले ऑन होने पर, यह कम ट्रांसपेरेंट हो जाती है और अधिकतम चमक पर पूरी तरह से सामान्य हो जाती है।